गोंडा। दीपावली को लेकर मेडिकल कालेज के चिकित्सक ई एन टी सर्जन डॉक्टर पीएन रॉय ने जिले के लोगों को पटाखा छुड़ाते समय विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है। उन्होंने पर्व पर होने वाले आकस्मिक दुर्घटनाओं को लेकर परिवार के सदस्यों को अपने बच्चों के द्वारा पर्व पर पटाखा छुड़ाते समय विशेष ध्यान देने की बात कही और कहा कि फुलझड़ी और अनार जैसे पटाखे फोड़ते समय निगरानी रखे। 90 डेसिबल से अधिक आवाज वाले पटाखों का इस्तेमाल न करें। इनसे कान के सुनने की क्षमता नष्ट हो सकती है। पटाखों को हाथ में लेकर न छुड़ाए। तेज चमक और अनार के फव्वारों से उचित दूरी बना के रखे। असावधानी दुर्घटना का कारण बन सकती है। किसी भी प्रकार की अनहोनी होने पर फौरन अस्पताल आए और चिकित्सक को दिखाए। सावधानी ही एक मात्र बचाव का रास्ता है।
You may also like
विवेकानंद क्लब की...
भारतीय भौतिक...
अब प्रशासन भी शामिल...
जिलाधिकारी का औचक...
घायलों सहित मृतकों...
बसंत पंचमी: अखंड...
About the author

अशफ़ाक़ शाह
(संवाददाता)