बच्चो को वितरित किया गया स्कूली बैग
गोंडा। देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिवस, बाल दिवस पर मेडिकल कालेज के बगल छेदीपुरवा स्थित एपीजे अब्दुल कलाम लर्निंग एंड काउंसलिंग सेंटर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सेंटर इंचार्ज अशफाक शाह ने इस अवसर पर बच्चो को देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के बारे में जानकारी दी, उन्होंने बताया की उन्हें बच्चो से इतना प्रेम था कि बच्चे उन्हें प्यार से चाचा नेहरू पुकारते थे। बच्चो के प्रति उनका लगाव इतना था कि उस वक्त कांग्रेस सरकार ने उनके जन्म दिवस को बाल दिवस के रूप में मनाने की घोषणा कर दी। तब से लेकर आज तक उनका जन्मदिवस बाल दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान आर्थो सर्जन डॉटर आफताब अंसारी, शोएब अहमद ने बच्चो को स्कूली बैग का वितरण भी किया। कार्यक्रम में कलीम अहमद, वसीम अहमद, ताज भाई, राजेश शर्मा, राकेश कुमार जायसवाल, राहुल दूबे उपस्थित रहे।