गोण्डा। 1857 के क्रांति की अमर सेनानी वीरांगना ऊदा देवी पासी जी की पुण्यतिथि पर जिला कांग्रेस कार्यालय गोंडा में कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई
इस अवसर पर आयोजित विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्र ने बताया कि वीरांगना ऊदा देवी जी बेगम हजरत महल की सुरक्षा में तैनात सैनिक थी अपने पति और वाजिद अली शाह की फौज के सिपाही मक्का पासी के शहीद होने के समाचार ने उनके मन में अंग्रेजी हुकूमत से नफरत हुई और अपने पति की मौत का बदला लेने के लिए सिकंदराबाद लखनऊ में 36 ब्रिटिश के सिपाहियों को अपने गोली का निशाना बनाया और वीरगति को प्राप्त हुई हम कांग्रेस जन आज उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांसुमन अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि देते हैं ।
विचार गोष्ठी में प्रवक्ता शिवकुमार दूबे, अल्पसंख्यक अध्यक्ष सगीर खान, अविनाश मिश्रा, अरविंद शुक्ला, सभासद शाहिद अली कुरेशी, ने वीरांगना के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तृत चर्चा कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की
इस अवसर पर प्रमुख रूप से अल्पसंख्यक शहर अध्यक्ष वसीम सिद्दीकी, पीसीसी राम श्रृंगार भारती, शादाब अहमद खान, मो जर्निल हयात,वाजिद अली, टी एन फारुकी, अवसार अहमद, अब्दुल्ला खान, मदन दूबे , जानकी देवी सहित तमाम कांग्रेस जन उपस्थित रहे