गोण्डा। उत्तर प्रदेश की सपा सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के जन्मतिथि पर समाजवादी पार्टी के युवा नेता सूरज सिंह ने मुख्यालय स्थित जिला अस्पताल में सैकड़ो मरीजों में फल एवं दूध वितरण किया। सूरज सिंह के नेतृत्व में फल एवं दूध वितरण करते वक्त कहा कि नेताजी ने सदैव गरीबों मजलूमों और असहायों की सहायता की है नेताजी के व्यक्तित्व के बारे में शब्दों में बयान कर पाना बहुत ही मुश्किल है आज किसी भी पार्टी का कोई भी बड़े से बड़ा नेता हो वो नेताजी के सम्मान में सदैव उनके व्यक्तित्व की सराहना करता है।
सूरज सिंह ने भावुक होकर कहा कि नेताजी ने मेरे पिता स्व० पंडित सिंह को जब सन 1993 के हमले में राजनैतिक विरोधियों द्वारा 19 गोलियों से छलनी कर दिया गया था तब तत्कालीन मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने अपना हेलीकाप्टर भेज कर लखनऊ तक एयरलिफ्ट कराया और इलाज के दौरान मुख्यमंत्री रहते हुए 6 माह में 9 बार मिलने गए जबकि पंडित सिंह उस वक़्त किसी पद पर न होकर आम कार्यकर्ता थे।
फल वितरण कार्यक्रम में शिव सम्पत, जयचंद्र सिंह देवेन्द्र सिंह, मंटू काजी, मनीष अग्रवाल, रामधन यादव, मेराज अहमद, विनय सिंह, शुभम, गौरव, प्रभात, सब्बू, सलमान, राज, विशाल आदि उपस्थित रहे।