महाराष्ट्र लाइफस्टाइल

वक्फ बोर्ड को नहीं मिलेगी 10 करोड़ की अनुदान राशि, सरकार ने आदेश लिया वापस

Written by Vaarta Desk

गलती से जारी हो गया था आदेश, विश्व हिन्दू परिषद ने किया था विरोध 

मुंबई (महाराष्ट्र)। राज्य सरकार ने वक्फ बोर्ड को आवंटित राशि के आदेश को वापस ले लिया है हालांकि उसमे से 2 करोड़ की राशि जारी भी कर दी गईं थी जिसके वापस लेने के बारे में जारी आदेश में कोई जिक्र नहीं किया गया है, वक्फ बोर्ड को आवंटित राशि पर विश्व हिन्दू परिषद ने गहरी आपत्ति जताई थी।

ज्ञात हो की राज्य की शिंदे सरकार ने राज्य वक्फ बोर्ड के लिए बजट में 20 करोड़ की राशि आवंटित की थी जिसमे से 10 करोड़ जारी करने का आदेश भी दें दिया गया था, प्रक्रिया में 2 करोड़ की पहली किश्त दें भी दी गईं थी। राज्य सरकार के इस आदेश पर विश्व हिन्दू परिषद ने गहरी आपत्ति दर्ज कराई थी।

अब सरकार ने वक्फ बोर्ड को आवंटित राशि का आदेश यह कहते हुए वापस ले लिया है की गलती से ये आदेश जारी हो गया था, हालांकि आदेश रद्द किये जाने की सूचना में इस बात का उल्लेख नहीं किया गया है की जो 2 करोड़ की राशि वक्फ बोर्ड को जारी कर दी गईं है उसे वापस लिया जायेगा या नहीं?

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: