Mi Fan Festival 2019: 1 रुपये में रेडमी नोट 7 प्रो खरीदने का शानदार मौका
हर साल की तरह इस साल भी चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने एमआई फैन फेस्टिवल का आयोजन किया है। एमआई फैन फेस्टिवल की शुरुआत 4 अप्रैल 2019 की आधी रात से हो गई है यह सेल 6 अप्रैल को खत्म होगी। 3 दिनों तक चलने वाली इस सेल में पोको एफ1, एमआई एलईडी टीवी जैसे प्रोडक्ट्स पर छूट मिलेगी। इसके अलावा सिर्फ 1 रुपये में 48 मेगापिक्सल रियर कैमरे वाला रेडमी नोट 7 प्रो मिलेगा। आइए जानते हैं सभी ऑफर्स के बारे में।
सबसे पहले आपको बता दें कि शाओमी की यह सेल एमआई डॉट कॉम के अलावा ऑफलाइन स्टोर और पार्टनर प्लेफॉर्म जैसे फ्लिपकार्ट और अमेजन पर भी लगेगी। इस सेल में पोको एफ1 का 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट 20,999 रुपये में मिलेगा जबकि इसकी कीमत 22,999 रुपये है।
इसके अलावा इस सेल में रेडमी नोट 5 प्रो का 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वाला 10,999 रुपये और 6 जीबी रैम वाला वेरियंट 11,999 रुपये में मिलेगा। इसके अलावा रेडमी नोट 6 प्रो को 10,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। बता दें कि इस फोन की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है।
इस सेल में रेडमी नोट 7, रेडमी नोट 7 प्रो और रेडमी गो भी मिलेगा। इसके लिए 4 अप्रैल को दोपहर 12 बजे सेल का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा रेडमी 6, रेडमी 6 प्रो, रेडमी 6ए और रेडमी वाय2 को भी छूट के साथ खरीदा जा सकेगा। इस सेल में एमआई का एचआरएक्स एडिशन बैंड 999 रुपये में मिलेगा।
इस सेल में 1 रुपये वाली फ्लैश सेल का आयोजन 4,5 और 6 अप्रैल को दोपहर 2 बजे होगी। इस दौरान ग्राहकों को रेडमी नोट 7 प्रो और एमआई का साउंडबार 1 रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा। बता दें कि साउंडबार की कीमत 4,999 रुपये है। साथ ही इन दोनों के 20-20 यूनिट्स को ही 1 रुपये में बेचा जाएगा।
इस साल शाओमी मिस्ट्री बॉक्स सेल का भी आयोजन कर रही है। इस सेल में ग्राहकों को एक सरप्राइज बॉक्स मिलेगा जिसमें 2,400 रुपये के प्रोडक्ट्स होंगे लेकिन मिलेंगे सिर्फ 99 रुपये में। मिस्ट्री बॉक्स सेल की शुरुआत सेल के तीनों दिन हर रोज 4 बजे शाम को होगी।