उत्तर प्रदेश लाइफस्टाइल

देश विरोधी ताकतों से है राकेश टिकैत का गठबंधन:- किसान नेता

Written by Vaarta Desk

प्रदर्शन के बीच किसान नेता ने किया बड़ा खुलासा

मेरठ। वैसे तो अपने को किसानों के सबसे बड़े हितैषी होने का दावा करने वाले राकेश टिकैत की गतिविधियों पर पहले से ही सवालिया निशान समय समय पर लगते रहे हैं लेकिन किसी ने भी आजतक खुलकर इस तरह के आरोप उनपर नहीं लगाए हैं जैसे की किसान नेता अमित चौधरी ने लगाए हैं, उन्होंने स्पष्ट रूप से राकेश टिकैत पर देश विरोधी ताकतों से मिले होने की बात कहीं है, यहीं नहीं उन्होंने सरकार से मांग भी की है की ऐसी ताकतों से पूरी सख़्ती से निपटा जाना चाहिए।

पूर्व में चले किसान आंदोलन में जिस तरह कथित किसान संगठन और उनके नेताओं ने अपने कृत्यो से देश का सर नीचा किया है उससे ही इस बात की पुष्टि हो गईं थी की भारत का किसान कोई भी ऐसा काम नहीं कर सकता जिससे देश की छवि को कोई आंच आये, जरूर इस आंदोलन में देश विरोधी ताकतें जुड़ गईं है, आज इसी बात का खुलासा भारतीय किसान यूनियन अटल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित चौधरी ने कर दिया, उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है की अपने को किसान नेता बताने वाले राकेश टिकैत का सम्बन्ध राष्ट्र विरोधी ताकतों से है, सरकार को ऐसी ताकतों से सख़्ती से निपटना चाहिए।

उन्होंने आंदोलन के अगुआ नेताओं को नसीहत देते हुए कहा है की नेताओं को सरकार या उनके प्रतिनिधि के सामने अपनी बात शालीनता से रखनी चाहिए साथ ही सरकार को भी चाहिए की वो किसानों की उचित मांगो को जल्द से जल्द सज्ञानं ले और उनपर गंभीरता से अमल भी करें।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: