गोण्डा। हिंदू एडवोकेट फोरम के नेतृत्व में कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट परिसर में इकट्ठा हुए । बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार बंद हो, इस्कान संत को रिहा करो, इस्लामिक जिहाद मुर्दाबाद , जय जय सिया राम की जयघोष लगाते हुए हिंदू एडवोकेट फोरम जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार पांडेय , जिला महामंत्री राजकुमार द्विवेदी के नेतृत्व में कार्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन किया व राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट गोंडा को सौंपा।
मांग की गई कि बांग्लादेश के हिंदुओं के साथ निरंतर हो रही घटनाएं पूरे हिंदू समाज को आतंकित कर रही है।पाकिस्तान में हिंदुओं की दुर्दशा के उपरांत बांग्लादेश भी अब पाकिस्तान की राह पर हिंदुओं के साथ आतंकी जिहादी व्यवहार अपना रहा है। सत्ता परिवर्तन के प्रयास, बांग्लादेश को इस्लामी जिहाद की ओर निरंतर बढ़ाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं lवर्तमान कार्यवाहक युनुस सरकार बांग्लादेश के हिंदुओं को निरंतर प्रताड़ित कर रही है lमंदिरों को तोड़ा जा रहा है lहिंदू बहन बेटियों के साथ अत्याचार बलात्कार व अपहरण की घटनाएं निरंतर हो रही है lहिंदू समाज की आस्था के स्थलों को धार्मिक स्थलों को तोड़ा जा रहा है। संत समाज को जेल में डालने का कार्य बांग्लादेश की सरकार कर रही हैl इस्कॉन के संत व हिंदू मंदिरों के पुजारी को प्रताड़ित करने का काम वह उन्हें जेल में डालने का निंदनीय कार्य बांग्लादेश की कार्यवाहक सरकार के द्वारा निरंतर हो रहा है। बांग्लादेश की कार्यवाहक सरकार की जिहादी मानसिकता को प्रदर्शित करता है lबांग्लादेश में निरंतर हिंदू घट रहा है।आज केवल 8% हिंदू समाज बांग्लादेश में है जो अपने जीवन यापन के लिए बांग्लादेश में असुरक्षित ही नहीं अपनी बहन बेटियों के जीवन की रक्षा के लिए भारत की ओर देख रहा है ल
वर्तमान स्थिति में यदि बांग्लादेश ने हिंदुओं के साथ अत्याचार बंद नहीं किया तो जो बांग्लादेश कल तक मित्र देश था वह भी पाकिस्तान की तरह हिंदू विरोधी जिहादी मानसिकता के रूप में जाना जाएगाl ऐसी स्थिति में भारत सरकार अंतरराष्ट्रीय पटल पर गंभीरता से इस विषय को रखेऔर बांग्लादेश की कार्यवाहक सरकार को चेतावनी देते हुए कि हिंदू समाज और उसके धार्मिक आस्थाओं के केदो की रक्षा के लिए वह तुरंत आवश्यक कदम उठाए अन्यथा हिंदू समाज बांग्लादेश के विरुद्ध आवाज उठाते हुए हिंदू समाज को जागृत करने का काम करेगा और बांग्लादेश के हिंदुओं के साथ हो रही अत्याचार की घटनाओं को सारी दुनिया के समक्ष रखेगl इसके अनेक प्रमाण सोशल मीडिया पर उपलब्ध हैल
अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल मांग करता है कि बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं के परिवार उनकी संपत्ति व धार्मिक स्थलों को सुरक्षा प्रदान की जाए बांग्लादेश में नष्ट किए गए हिंदुओं के धार्मिक स्थलों को पुनर्निर्माण करके उनकी सुरक्षा के कदमउठाए जाएं lहिंदुओं की संपत्ति जो नष्ट की गई है उसका आर्थिक मुआवजा तुरंत हिंदुओं को दिलाया जाएl अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद यह भी मांग करता है कि बांग्लादेश के हिंदुओं को यदि इसी प्रकार प्रताड़ित किया तो आने वाले समय में भारत का समस्त हिंदू समाज बांग्लादेश के हिंदू समाज के लिए हर स्तर पर संघर्ष करने की तैयारी के लिए समाज को जागृत करने का काम करेगा बांग्लादेश में भारत सरकार आर्थिक व्यापारिक व अन्य सभी प्रकार के व्यवहार हिंदुओं पर अत्याचार बंद होने तक उन पर रोक लगाई जावेl बांग्लादेश घुसपैठियों को गिरफ्तार कर उनका देश से निकालना डिपोर्ट करने का कार्य करें ।
इस अवसर पर अहिप जिला महामंत्री शिव कुमार चौधरी, जिला उपाध्यक्ष वरुण तिवारी,हिंदू एडवोकेट जिला महामंत्री राज कुमार द्विवेदी,जिला उपाध्यक्ष अंगद शुक्ला एड. , एड.संतोष श्रीवास्तव, एड.अतुल श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार,एड राजेश द्विवेदी, एड. दीपक मिश्र, एड. हिमांशु ओझा, एड उमेश मिश्रा ,एड शैलेन्द्र कुमार मिश्र, गौरव दुबे,शुभम तिवारी, आदि सैकड़ों अधिवक्ता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।