नई दिल्ली। रिजर्व बैंक की बैठक में भी रेपो रेट में कोई बदलाभ नहीं किया है। 2024 में 6वीं बार लगातार भी रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में कोई परिवर्तन नहीं किया। इसका मुख्य कारण महंगाई दर रिजर्व बैंक के टारगेट से ऊपर है और GDP के आंकड़े भी संतोषजनक नहीं रहे, इसलिए अभी रेपो रेट 6.50 ही रहेगा।
रिजर्व बैंक का फोकस महंगाई को नियंत्रित करने के साथ साथ GDP में भी सुधार पर है। रेपो रेट में कमी होने का इंतजार कर रहे बैंकों के ग्राहकों को निराशा हाथ लगी है।
अशवनी राणा
फाउंडर
वॉयस ऑफ बैंकिंग