उत्तर प्रदेश गोंडा राजनीति लाइफस्टाइल

सूरज सिंह ने किया बाबा साहब को माल्यार्पण, देश निर्माण में दिए योगदान को किया याद

गोण्डा। समाजवादी पार्टी के नेता सूरज सिंह ने भारत के संविधान निर्माता प्रथम क़ानून मंत्री बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

सूरज सिंह ने बाबा साहब को याद करते हुए कहा कि बाबा साहब ने देश के वंचितों शोषितों और असहाय लोगों के उत्थान के लिए सदैव काम किया। बाबा साहब ने बचपन में जाति प्रथा का विरोध झेला जब उन्हें स्कूल में सबसे पीछे की लाइन में बैठना पड़ता था, साथ ही साथ पीने के पानी का घड़ा भी अलग हुआ करता था। इस विपरीत व्यवस्था में शिक्षा ग्रहण कर क़ानून की पढ़ाई की और भारत के प्रथम क़ानून मंत्री बने।

बाबा साहब का देश निर्माण में योगदान सराहनीय है।
शिव सम्पत, देवेन्द्र सिंह, जेपी श्रीवास्तव, फहीम पप्पू, जितेन्द्र नाथ सप्पू, लाल साहब, धर्मेंद्र सिंह, रवि यादव उपस्थित रहे।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: