उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

शौर्य दिवस, जलाये गए दीप, बलिदानी कारसेवको को किया गया याद

आज ही हुआ था राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त

गोण्डा। दशकों पूर्व आज के ही दिन बाबरी के रूप में इतिहास पर जमी कालिख को करसेवाकों ने अपने बलिदान से साफ करते हुए बाबरी ढांचे का विधवंश करते हुए प्रभु श्रीराम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया था, कारसेवको के बलिदान को शौर्य दिवस के रूप में मनाते हुए आज घर घर में दीप जलाये गए।

नगर के मोहल्लों में सनातनियों ने उत्साह से अपने अपने आवास पर दीपावली की तरह दीप प्रज्जवलित करते हुए बलिदानी करसेवकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: