आज ही हुआ था राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त
गोण्डा। दशकों पूर्व आज के ही दिन बाबरी के रूप में इतिहास पर जमी कालिख को करसेवाकों ने अपने बलिदान से साफ करते हुए बाबरी ढांचे का विधवंश करते हुए प्रभु श्रीराम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया था, कारसेवको के बलिदान को शौर्य दिवस के रूप में मनाते हुए आज घर घर में दीप जलाये गए।
नगर के मोहल्लों में सनातनियों ने उत्साह से अपने अपने आवास पर दीपावली की तरह दीप प्रज्जवलित करते हुए बलिदानी करसेवकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।