बेटी को मिले मोबाइल का किया प्रयोग, पुलिस ने किया गिरफ्तार
रांची (झारखण्ड)। केंद्र सरकार में रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ से 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया लेकिन आरोपी ने इसके पीछे के जिस कारण का खुलासा किया वो बेहद चौकाने वाला था।
बीते 6 दिसंबर को केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री से 50 लाख की रंगदारी मांगी गईं, मामला केंद्रीय मंत्री से जुड़ा होने से पुलिस आनन फानन में एक्शन में आई और मोबाइल नंबर को ट्रेस करते हुए झारखण्ड के एक गाँव पहुँच गईं जहाँ उसने झारखण्ड पुलिस की मदद से रांची के कांके थांनांतर्गत ग्राम गढ़ होसिर निवासी मिन्हाजुल अंसारी को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी मिन्हाजुल ने अपने इस अपराध के लिए जिस कारण को गिनाया वो काफ़ी हैरानी भरा था। मिन्हाजुल ने बताया की वह अपनी विवाहित बेटी के प्रेमप्रसंग से परेशान था उसके मना करने के बाद भी बेटी अपने प्रेमी मोहम्मद मोइज से लगातार संपर्क में रहती थी, उसे कुछ दिन पूर्व पता चला की मोइज ने बेटी को फोन उपहार में दिया है जिसमे लगा सिम मोइज के नाम पर ही है, मौका देखकर उसने केंद्रीय मंत्री को रंगदारी का मैसेज कर दिया, उसे विश्वास था की केंद्रीय मंत्री को धमकी देने पर पुलिस मोइज को तुरंत गिरफ्तार कर लेगी और उसे उससे छुटकारा मिल जायेगा।