अज़ब ग़ज़ब अपराध उत्तर प्रदेश लाइफस्टाइल

PUB G का दिखा एक और साइड इफेक्ट, माँ ने टोका तो किशोर ने लगाई फांसी, मौत

Written by Vaarta Desk

पहले भी कई बच्चों की मौत का कारण बन चुका है पब जी 

फिर उठ रहीं बैन की मांग 

झाँसी। वैसे तो घटना कोई ऐसी नहीं है जिसके पीछे का कारण कोई नया हो पहले भी पब जी कई बच्चों की मौत की वजह बन चुका है, पूर्व में पब जी पर लगे प्रतिबन्ध में एक प्रमुख कारण बच्चों द्वारा की जाने वाली आत्महत्या भी थी फिर न जाने किन कारणों से ये जानलेवा ऐप फिर से प्रचलन ने आ गया।

फिलहाल आज हम जिस घटना की बात कर रहे है वो इस मामले में विशेष है की इस बार किशोर द्वारा की गईं आत्महत्या अपनी माँ के सामने ही की गईं है।

मिल रहीं जानकारी के अनुसार जिले के एरच थांनांतर्गत ग्राम मलाही टोला में गोकुल केवट अपने परिवार के साथ रहता है, गोकुल के 14 वर्षीय बेटे श्रवण को पबजी खेलने की लत थी, शनिवार को भी वह पबजी खेल रहा था, काफ़ी देर तक खेलने के बाद ज़ब श्रवण की माँ ने मोबाइल छीनने और पबजी न खेलने की बात कहीं जिससे नाराज होकर श्रवण खेतोँ की ओर चला गया।

बताया जाता है श्रवण की माँ भी उसके पीछे पीछे खेत पहुँच गईं माँ को आते देख श्रवण पास के ही बबूल के पेड़ पर चढ़ गया और देखते ही देखते फांसी पर लटक गया।

बेटे को फांसी लगाता देख माँ चिल्लाते हुए उसकी ओर दौड़ी लेकिन तबतक श्रवण फांसी पर लटक चुका था जिसे देख उसकी माँ वहीं बेहोश होकर गिर पड़ी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटना से सदमे में आई माँ जहाँ काफ़ी देर बाद भी होश में नहीं आ सकी थी वहीं ग्रामीणों ने एक स्वर में पबजी और उसके जैसे अन्य ऐप पर तत्काल प्रभाव से स्थाई प्रतिबन्ध लगाने की मांग की।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: