अज़ब ग़ज़ब अपराध महाराष्ट्र

अब 103 किसानों के 300 एकड़ भूमि पर वक्फ बोर्ड ने ठोंका दावा, भेजा नोटिस

Written by Vaarta Desk

तुरंत खाली करने का मिला अल्टीमेटम, किसानों ने सरकार से लगाई गुहार 

लातूर (महाराष्ट्र)। हज़ारों वर्ष पुराना मंदिर हो या पूरा का पूरा गाँव हो या नवनिर्मित संसद भवन हो ऐसे ही बहुत से अन्य जगहे हैं जिसपर वक्फ बोर्ड ने स्वामित्व का दावा ठोंक रखा है, अब ये ज़मीने उसे मिलेंगी या उसके कब्जे की ज़मीने सरकार ले लेगी ये तो भविष्य के गर्भ में है लेकिन पुरखों से जिस ज़मीन पर किसान खेती करते आ रहे हैं ऐसे एक दो नहीं बल्कि 103 किसानों की 300 एकड़ ज़मीन पर वक्फ बोर्ड ने अपना दावा ठोकतें हुए ज़मीन को तुरंत खाली करने का नोटिस भेज दिया है।

नोटिस मिलते ही इन सभी किसानों में हैरानी के साथ शोक की लहर भी दौड़ गईं, सभी किसानों ने नोटिस का विरोध करते हुए सरकार से प्रभावी कार्यवाही करने की गुहार लगाई है। किसानों का कहना है की जिस ज़मीन पर उनके पुरखों से लेकर आजतक उनका कब्ज़ा और नाम है उसपर वक्फ बोर्ड अपना दावा कैसे कर सकता है। किसानों ने स्थानीय प्रशासन सहित सरकार से मामले में तुरंत दखल देने की मांग की है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: