उत्तर प्रदेश गोंडा शिक्षा

रेडियो ज्ञानस्थली की द्वितीय वर्षगांठ, एस पी और सीडीओ ने किया कार्यक्रम का शुभारम्भ

गोण्डा। सोमवार को सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी जी कॉलेज गोंडा में रेडियो ज्ञानस्थली 89.6 FM की स्थापना के द्वितीय वर्षगांठ के अवसर पर दो साल बेमिशाल कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल एवं विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके किया. सर्वप्रथम महाविद्यालय की संगीत विभाग की शिक्षिका श्रीमती किरन पाण्डेय के निर्देशन में छात्राओं ने सभी अतिथियों एवं कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के स्वागत में स्वागत गीत प्रस्तुत किया. तत्पश्चात महाविद्यालय की प्रचार्या डा. आरती श्रीवास्तव ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया. योग विभाग की शिक्षिका समता धनकानी के निर्देशन में छात्राओं ने योग के माध्यम से योगशाला कार्यक्रम प्रस्तुत किया. डा. लव ने अपने उत्तर द्वारा आर जे सिंपल के साथ लोगों को खूब हंसाया. रेडियो ज्ञानस्थली के Sunday special बच्चों का humpati dumpati with geeta didi के बच्चों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम के मध्य में A T C Lab के C E O तथा रेडियो ज्ञानस्थली 89.6 FM के निदेशक डा. दीपेन सिन्हा ने 89.6 FM की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा रेडियो ज्ञानस्थली के विस्तार के लिए बन रहे नए स्टूडियो की प्रगति के बारे में जानकारी दी तथा ये भी बताया कि फरवरी २०२५ से मास कमुनिकेशन का डिप्लोमा कोर्स प्रारभ होगा.

इसके अतिरिक्त आर जे अदनान ने गुड मोर्निंग गोंडा, किरण पाण्डेय एवं गीता श्रीवास्तव ने चटपटी चाची कार्यक्रम प्रस्तुत किया. आर जे तन्वी जायसवाल ने ज्ञानस्थली लाइव कार्यक्रम प्रस्तुत किया. आर जे समता ने सुन सहेली, आर जे अदनान ने गोधुली, आर जे बीना ने गोंडा मैसेज मसाला, आर जे सिंपल ने farmaishi geet, आर जे मनु ने बहारे गजल, के प्रोग्राम की जानकारी रंगारंग कार्यक्रम द्वारा दी. कवि सम्मेलन सहित विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए.

मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने रेडियो ज्ञानस्थली के कर्मठ बच्चों को मेडल पहनाकर एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान करके सम्मानित किया तथा रेडियो ज्ञानस्थली परिवार को अपनी शुभकामनाये दी. एस पी गोंडा ने कहा कि यह महान कार्य है की विदेश में रह करके भी डॉ दीपेन सिन्हा ने अपनी मिटटी से जुड़े है और देवी पाटन मंडल का प्रथम ऍफ़ एम् प्रारंभ करके एक महान कार्य किया. मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने कहा ज्ञानस्थली में इतनी सारी आत्म निर्भर और टैलेंटेड नारियों को देखकर मन प्रफुल्ल हो गया. ज्ञानस्थली गुणों का भंडार है और हर सख्स बेहद मेहनत और ईमानदारी से कार्य कर रहा है. कार्यक्रम के अंत में रेडियो ज्ञानस्थली की व्यवस्थापिका डा. आनंदिता रजत ने सभी आगन्तुकों को अंग वस्त्र पहनाकर उनको धन्यवाद ज्ञापित किया.

सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन उन्नति द्विवेदी तथा आयुषी पाण्डेय ने किया. कार्यक्रम का समापन ज्ञानस्थली गीत एवं राष्ट्रगान गाकर हुआ.
एडिटर हरिओम, साक्षी, पी आर ओ अरविन्द पाठक टेक्निकल इन्चार्जे संतोष एवं दिनेश, राहुल, हलचल न्यूज़ के कर्मी इन्द्रेश एवं फील्ड वोर्कर इरफ़ान, अरविन्द सोनी, मंगली राम, आर जे आकांक्षा, को डारेक्टर डा. दीपेन सिन्हा ने सभी को सम्मानित किया और कहा आज रेडियो ज्ञानस्थली जिस ऊंचाई पैर पहुंचा है उसका पूरा श्रेय सभी आर जे और इन कर्मचारियों को जाता है.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से कर्नल डा. विकास श्रीवास्तव, डा. आनंदिता रजत, श्रीमती रंजना बंधू, डा. नीलम छाबडा, डा. त्रिलोचन सिंह, डा. अलोक श्रीवास्तव, डा. अभय श्रीवास्तव, शिवमूर्ति मिश्र, प्रीती मलिक, दुर्गा प्रसाद चतुर्वेदी, डा. सी एम् त्रिपाठी, डा. ममता त्रिपाठी, संत कुमार त्रिपाठी, अलका पाण्डेय डा. बैजनाथ पाल, श्रीमती किरन सिंह, अमित श्रीवास्तव, नेहा भारद्वाज, रंजीत तिवारी, कृष्ण शर्मा तथा डा. सीमा श्रीवास्तव, डा. आशु पाण्डेय, डा. मौसमी सिंह, डा. नीतू सिंह, डा. रश्मि द्विवेदी, अन्नू उपाध्याय, सुनीता पाण्डेय , सुनीता मिश्र,प्रियंका तिवारी, डा. कुमकुम सिंह, डा. डी कुमार, राजेश कुमार, सुबेंदु वर्मा, अर्जुन चौबे, हिमांशी, सुषमा सिंह , सविता मिश्र, निधि मिश्र, वंदना पाठक, वर्तिका श्रीवास्तव, रोली श्रीवास्तव, प्रीती श्रीवास्तव, संध्या श्रीवास्तव, अरविन्द कुमार पाठक, मंगली राम, विजय, मनोज, गंगेश, एवं कर्मचारी दिनेश, दीनानाथ, ननकू, किशन कुमार, रमेश, कमल, मोनी, राम अचल तथा समस्त ज्ञानस्थली परिवार उपस्थित रहा.

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: