उत्तर प्रदेश धर्म लाइफस्टाइल

मंदिरों को तोड़कर मुगलों ने बनाई थी मस्जिदें :- प्रवीण तोगड़िया

Written by Vaarta Desk

बांग्लादेश की सरकार से था विरोध तो हिन्दू क्यों आये निशाने पर 

लखनऊ। प्रदेश के दौरे पर निकले फायरब्रांड हिन्दू नेता प्रवीण तोगड़िया ने जहाँ मुग़लकाल में बनी सभी मस्जिदों पर सवालिया निशान लगाया है वहीं बांग्लादेश में हिन्दुओं पर किये जा रहे अत्याचार पर भी गंभीर चिंता जताई।

विश्व हिन्दू परिषद के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष और वर्तमान में अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के अध्यक्ष प्रखर हिंदूवादी नेता प्रवीण तोगड़िया ने मुखरता से अपनी बात रखते हुए दावा किया है की मुग़लकाल में जितनी भी मस्जिदे बनी है सभी की सभी हिन्दू मंदिरों को तोड़कर बनाई गईं हैं। उन्होंने एक और बड़ा दावा करते हुए कहा की उन्होंने 12000 ऐसी मस्जिदों की सूची देखी है जो मंदिरों का विद्युवंश कर बनाई गईं है।

इतना ही नहीं उन्होंने बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार पर बोलते हुए कहा की प्रदर्शन सरकार के विरुद्ध शुरू हुआ था तो ये हिन्दुओं के विरोध में क्यों आ गए ये सोचने वाली बात है। शेख हसीना के देश से निकलते ही हिन्दुओं सहित अन्य अल्पसंख्याकों पर अत्याचार और उनकी हत्यायें होने लगी जो पूरी तरह असहनीय हैं।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: