उत्तर प्रदेश लाइफस्टाइल शिक्षा

अमरपुष्प ने किया ”कंट्रीब्यूट आ नोटबुक” अभियान का शुभारम्भ

नॉएडा ! अमरपुष्प एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी का अभियान “कंट्रीब्यूट आ नोटबुक ” का शुभारम्भ सौरभ जैन , वाईस प्रेजिडेंट , पेटीएम के  द्वारा विगत 30 मार्च को पेटीएम के नॉएडा ऑफिस से किया गया |
इस अभियान का उद्देयेश आर्थिक रूप से पिछड़े बालक बालिकाओं को को शिक्षा के लिए जरूररी वस्तुएं उपलब्ध करना है | इस अभियान के माद्यम से अमरपुष्प एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी  लोगों से अपील करती  हैं की जब वह अपने बच्चे के लिए किताब कॉपी खरीदें तो एक नोटबुक और पेंसिल एक गरीब बच्चे के लिए भी ले और किसी जरूरत मंद  बच्चे को दें या हमसे संपर्क करें और हम इन वस्तुओं को जरूरतमंद बालक बालिकाओं को देकर उनका सहयोग करेंगे |
इस अवसर पैर गीतांजलि कुशवाहा (संस्थापक – अमरपुष्प ), आशीष कुशवाहा (सह संस्थापक – अमरपुष्प ), डॉ. प्रियंका सिंह (मेंबर – अमरपुष्प ), अलीना, अप्रतिम , मजिष्ठा , जुलीशा , अमरपुष्प टीम तथा पेटीएम् की टीम उपस्थित रही  और संस्था के अभियान के सफल बनाने के प्रण लिया | अमरपुष्प एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी पिछले ८ वर्षों से प्रयागराज और ग्रेटर नॉएडा वेस्ट में आर्थिक रूप से कमजोर बालक बालिकाओं को निशुल्क शिक्षा दे रही है और उनके बेहतर जीवन के लिए हेर संभव कार्य कर रही है

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: