शिक्षक युवतियों ने लिया आपस में विवाह का निर्णय, परिजन थके समझाकर
पुलिस का प्रयास भी हुआ विफल
औरया। वैसे तो अगर प्यार सच्चा हो तो इसमें जाति, धर्म और देश के सीमाओं की दीवारे भी ढह जाती हैं, ऐसे मामलों से इतिहास के पन्ने भरे पड़े हैं लेकिन आज हम जिस अनोखे मामले की बात कर रहे हैं वह समलैंगिक प्यार की है जिसमे दो युवतियाँ एक दूसरे से प्यार कर रहीं हैं, मामले में खास बात ये है की इनमे से एक युवती मुस्लिम तो दूसरी हिन्दू है, इनमे प्यार इस कदर है की मुस्लिम युवती ने शादी के लिए इस्लाम को त्याग हिन्दू धर्म अपना लिया है।
अपने आप में हैरानीभरा ये मामला जिले के सदर कोतवाली अंतर्गत ग्राम खानपुर का है। मिल रहीं जानकारी के अनुसार यहीं के एक विद्यालय में अध्यापन कार्य में रत दो युवतियों में प्यार हो गया, दिन प्रतिदिन बढ़ते प्यार के बाद दोनों युवतियों ने जीवन भर एक साथ रहने का निर्णय लेते हुए आपस में शादी रचाने का संकल्प ले लिया।
परिजनों को ज़ब इस निर्णय की भनक लगी तो दोनों पक्षों ने अपनी अपनी बेटियों को समझाने का प्रयास किया लेकिन उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी, परिवार के बढ़ते दबाव को देखकर युवतियों ने क़ानून की शरण लेते हुए पुलिस से संपर्क किया जहाँ भी दोनों के परिजन बुलाये गए और पुलिस ने भी दोनों को ऊंच नीच समझाया लेकिन अपने निर्णय पर अटल दोनों युवतियाँ टस से मस नहीं हुई।
इस बीच दोनों युवतियों के धर्म अलग होने की बात आई तो इसका भी समाधान करते हुए मुस्लिम युवती में इस्लाम छोड़कर हिन्दू धर्म अपनाने का निर्णय ले लिया।
युवतियों के इस निर्णय पर जहाँ कुछ लोग ख़ुशी व्यक्त करते हुए उनकी सराहना कर रहे है तो कुछ निर्णय को आत्मघाती और संस्कारों की तिलांजलि बता रहे यै। उनका कहना है ऐसे निर्णय भविष्य में देश, समाज और परिवार के लिए घातक सिद्ध होंगे।