उत्तर प्रदेश राजनीति

पूर्व अध्यक्ष सहित कांग्रेसियों को किया गया हाउस अरेस्ट, विधानसभा सभा घेराव के एलान का साइड इफेक्ट

गोण्डा। प्रदेश कांग्रेस द्वारा विधानसभा सभा घेराव के ऐलान से घबराई योगी सरकार ने 18 दिसंबर की सुबह से ही ताबड़तोड़ कार्यवाई करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सहित विभिन्न जिलों के नेताओं को हॉउस अरेस्ट करना शुरू कर दिया, योगी सरकार का ये कदम दिखाता है की उसे कांग्रेस के इस कार्यक्रम से कुछ न कुछ बड़ी समस्या के खड़े होने का अंदेशा दिखाई दे रहा है।

एक तरफ योगी सरकार ने बुधवार की सुबह ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय को हॉउस अरेस्ट कर लिया वहीं रात में ही गोण्डा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पंकज चौधरी सहित कांग्रेस के अन्य कई नेताओं जिसमे ओमप्रकाश सोनकर, हरिराम नेता, नीरज तिवारी सहित रफीक रैनी को उनके आवास पर हॉउस अरेस्ट कर विधानसभा सभा घेराव के कार्यक्रम को विफल करने का पूरा प्रयास किया है।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: