भाजपा इकट्ठे कर रही सबूत, सांसद प्रताप सारंगी को लगी है गंभीर चोट
नई दिल्ली। डा0 भीमराव अम्बेडकर के कथित अपमान को लेकर संसद में प्रदर्शन के दौरान भाजपा सांसद को धक्के देने से लगी गंभीर चोट पर विपक्ष के नेता और कांग्रेस के सर्वेसर्वा राहुल गाँधी पर प्राथमिकी दर्ज हो सकती है।
गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता बाबासाहब भीम राव अम्बेडकर के कथित अपमान पर राजनैतिक रोटी सेंकने के लिए प्रयासरत कांग्रेस का अति उत्साह उसी पर भारी पड़ता दिखाई दे रहा है। गुरुवार को संसद में इसी मुद्दे पर प्रदर्शन के दौरान भाजपा सांसद प्रताप सारंगी के सर में गंभीर चोट लग गईं।
आरोप है की उन्हें ये चोट इसलिए लगी क्योंकि उन्हें विपक्ष के नेता राहुल गाँधी ने जोर का धक्का दे दिया था। हालांकि गंभीर घायल सांसद प्रताप सारंगी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहाँ पर वे चिकित्सा लाभ ले रहे हैं।
श्री सारंगी को राहुल द्वारा धक्का दिए जाने को भाजपा ने गंभीरता से लेते हुए घटना के वीडिओ फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं, सूत्रों की माने तो यदि इस घटना के कुछ भी प्रमाण प्राप्त होते हैं तो भाजपा राहुल पर प्राथमिकी अवश्य दर्ज कराएगी।
यहाँ ये भी बताना आवश्यक है की यदि राहुल पर ये प्राथमिकी दर्ज होती है तो पहले से कई मामलों में घिरे राहुल के लिए एक और मामला संभालना मुश्किल होगा।