पिता ने अधिकारियों को दी देख लेने की धमकी, मुकदमा दर्ज
संभल। कोई संवैधानिक पद पर बैठा व्यक्ति बिजली चोरी जैसे अपराध में लिप्त हो अपने आप में ये अत्यंत दुःखद है उससे भी हैरानी की बात तो ये है की सांसद पद पर बैठा ये व्यक्ति उस समिति का अध्यक्ष है जिस पर पूरे जिले में बिजली चोरी को रोकने का उत्तरदायित्व होता है, उस पर भी ऐसे नेताओं का तुर्रा देखिये, इनका बाप अभी भी अधिकारियों को खुलेआम सरकार आने पर देख लेने की धमकी दे रहा है, हालांकि आरोपी सांसद के पिता पर प्राथमिकी दर्ज हो गईं है।
समाजवादी पार्टी को गुंडा पार्टी ऐसे ही नहीं कहा जाता, इसके नेताओं पर अपहरण, बलात्कार, भ्रस्टाचार, चोरी जैसे अनेक मामले दर्ज हैं, ताज़ा मामला चर्चा में चल रहे जिले संभल से है, जहाँ विवादित स्थल के सर्वे पर हुए बवाल के बाद चलाये गए अतिक्रमण अभियान के दौरान जानकारी मिली की जिले के समाजवादी सांसद जियाउररहमान बर्क बिजली चोरी में लिप्त हैं।
जानकारी पर दलबल के साथ पहुंचे बिजली विभाग के अधिकारियों ने ज़ब सांसद के आवास पर चेकिंग अभियान चलाया तो पता चला इनके आवास पर लगभग 16 किलोवाट बिजली की खपत हो रहीं है जबकि दो कनेक्शन मात्र चार किलोवाट के लिए गए है लेकिन उनका भी बिजली बिल शून्य आ रहा है।
खास बात तो ये है की चेकिंग के लिए पहुंचे अधिकारियों के सामने शर्म से डूबने की जगह बर्क के पिता ने उन्हें सरकार बनने के बाद देख लेने की धमकी दी, धमकी पाए अधिकारियों ने इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की जिसपर बर्क के पिता के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कर ली गईं है।
उधर बिजली चोरी के आरोपी सांसद बर्क के आवास की बिजली काटते हुए अधिकारियों ने पूरे मामले की समीक्षा के बाद सांसद पर भी मुकदमा दर्ज किये जाने की बात कहीं है।