उत्तर प्रदेश गोंडा राजनीति

समाचार वार्ता की खबर पर लगी मुहर, कुतुबुद्दीन उर्फ़ डायमंड बने प्र0 समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी

शिवपाल यादव ने सौपीं लोकसभा क्षेत्र की कमान, समर्थकों ने किया जोरदार स्वागत  

गोंडा !  लोकसभा क्षेत्र 59 से कुतुबुद्दीन खान उर्फ़ डायमंड के चुनाव में उतरने की खबर पर लगाई जा रही अटकलों उस समय विराम लग गया जब बीते बृहस्पतिवार के रोज उन्होंने लखनऊ पहुंचकर अपने समर्थकों के साथ प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया
बीते कई दिनों से डायमंड के 59 लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की चर्चाएं सुनाई पड़ रही थी लेकिन कांग्रेस के अपना दल के साथ हुए समझौते के चलते जब दोनों के गठजोड़ से 59 लोकसभा क्षेत्र गोंडा से कृष्णा पटेल को टिकट देकर मैदान में उतार दिया गया तो उनके चुनाव लड़ने की संभावनाओं पर विराम लग गई !
अंदर ही अंदर चल रही सुगबुगाहट रह रह कर सामने आ रही थी और इस सम्भावना को लगातार बल मिल रहा था कि यदि कांग्रेस पार्टी समझौते के तहत दिए गए टिकट पर पुनर्विचार नहीं करती है तो डायमंड किसी अन्य पार्टी का हाथ थाम कर मैदान में चुनाव लड़ने के लिए उतर सकते हैं इस बीच कई बार अलग-अलग पार्टियों का नाम सामने आया जिससे उनके चुनाव लड़ने की बातें सामने आती रही
इस संबंध में समाचार वार्ता द्वारा बृहस्पतिवार को एक समाचार प्रकाशित किया गया था जिसका शीर्षक था डायमंड हो सकते हैं प्र0  समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार जिस पर सुधी पाठकों ने कमेंट भी किए !  किंतु जब अधिकारिक रूप से शिवपाल के संग चुनाव चिन्ह चाबी भेंट करते हुए लखनऊ से उनकी फोटो जारी हुई तो समाचार वार्ता की खबर सच साबित हो गई
बताते चले की लोकसभा क्षेत्र गोंडा से फिलहाल 2 बाहुबली मैदान में है जिनमें भाजपा से सांसद बृजभूषण शरण सिंह सपा व बसपा के गठबंधन प्रत्याशी सपा के पूर्व विधायक एवं मंत्री विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह मैदान में है ! प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से चाबी चुनाव चिन्ह लेकर कुतुबुद्दीन खान उर्फ डायमंड भी अब मैदान में हैं उनके आ जाने से अब इस सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है जिससे इस सीट पर अब मुकाबला और भी रोमांचक हो जाएगा साथ ही अब नए समीकरण भी उभर कर सामने आ गए हैं देखना है की गोंडा संसदीय क्षेत्र की जनता का रुझान किस और जाता है !
इस सम्बन्ध में लखनऊ से चलकर गोंडा पहली बार आये कुतुबुद्दीन खान का उनके गोंडा महराजगंज स्थित कार्यालय पर समर्थकों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया !
संछिप्त भेंट में हुई वार्ता के दौरान उन्होंने बताया की वे पार्टी के द्वारा मिले दिशानिर्देशों के अनुसार कार्य करते हुए पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे, उन्होंने यह भी बताया की इस लोकसभा क्षेत्र की जनता का प्यार देखते हुए उनके आदेश पर वे मैदान में हैं और पूरी ताकत के साथ चुनाव में अपनी ताल ठोकेंगे !

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: