उत्तर प्रदेश लाइफस्टाइल

पण्डित प्रदीप मिश्र की कथा में भगदड़, दर्जन भर घायल

Written by Vaarta Desk

निजी बॉउंसरों पर धक्का मुक्की का आरोप, कथा यथावत जारी

मेरठ। हाथरस की घटना हो, अल्लू अर्जुन से जुडी घटना हो या फिर अब कथावाचक प्रदीप मिश्र से जुडी घटना, धार्मिक, सांस्कृतिक या मनोरंजक कार्यक्रम हो, इनमे हो रहीं लगातार घटनाओं और उनसे होने वाली जान मॉल के नुकसान से न तो प्रशासन न आयोजक और न ही कलाकार या कथाकर सबक लेते दिखाई दे रहे हैं।

कुछ ऐसी ही घटना शुक्रवार को जिले में उस समय घटी ज़ब प्रसिद्ध कथावाचक पण्डित प्रदीप मिश्र कथा वाचन कर रहे थे, बताया जाता है आज कथा का अंतिम दिन था और अनुमान से अधिक भीड़ उमड़ी थी, इसी बीच भीड़ प्रदीप मिश्र का आशीर्वाद लेने उनकी ओर बढ़ी तो उनके निजी बॉउंसरों ने भीड़ को धकेलना शुरू कर दिया जिससे उपजी स्थिति का परिणाम ये रहा की लगभग एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।

भगदड़ मचने के बाद जहाँ घायलों को प्रशासन अस्पताल पहुँचाने में लगा हुआ था वहीं प्रदीप मिश्र के बॉउंसर घटना स्थल से नदारद दिखाई दे रहे थे। जानकारों की माने तो कथा में लगभग डेढ़ लाख लोग उपस्थित थे यदि प्रशासन की व्यवस्था अच्छी न होती तो घटना बड़ी हो सकती थी।

वहीं ताज़ा जानकारी के अनुसार मेरठ जोन के आई जी का कहना है की स्थिति को पूरी तरह संभाल लिया गया है, किसी को घबराने की आवश्यकता नहीं, चल रहीं शिव महापुराण की कथा यथावत जारी है

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: