बेटी की शादी के लिए रखें आभूषण और नगदी भी ले गईं साथ
उरई (जालौन)। एक तरफ जहाँ घर में बेटी के विवाह की तैयारी चल रहीं थी, आभूषण तैयार हो चुके थे, नगदी की भी व्यवस्था कर रख ली गईं थी वहीं दूसरी ओर माँ अपने प्रेमी के साथ भागने की तैयारी कर रहीं थी, माँ ने अपनी जिंदगी के साथ जो किया वो तो किया ही उसने अपनी बेटी के आभूषण और नगदी पर हाथ साफ कर उसकी जिंदगी भी बर्बाद करने की कोशिश की।
अचरज भरा ये मामला जिले के उरई कोतवाली क्षेत्र का है, मामले में खास बात तो ये है की बीते लगभग छह माह पूर्व घटी इस घटना की शिकायत तब दर्ज कराई गईं ज़ब पिता को इस बात की धमकी मिली की उसकी पत्नी को बेच दिया जायेगा।
पीड़ित पिता ने बताया की पत्नी घर में रखें लगभग ढाई लाख के आभूषण सहित लगभग पचास लाख नगद भी ले गईं थी, भागने वाला युवक भी पड़ोस का है, पत्नी के इस कुकर्म के चलते जहाँ बेटी की शादी रुक गईं वहीं अब युवक ने पत्नी को बेचने की धमकी दी है।
फिलहाल पिता की शिकायत पर पुलिस ने पूरे मामले की जाँच शुरू कर दी है।