स्वस्थ शरीर ही मजबूत राष्ट्र निर्माण कर सकता है -सूरज सिंह
गोण्डा। सोमवार की सुबह गोंडा जनपद के सुवन्स मिलेनियम पब्लिक स्कूल जानकीनगर में जनपद की पहली मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में स्कूल के छात्र-छात्राओं के अलावा प्रदेश स्तर के एथलीट छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया मैराथन में 8 किलोमीटर की दौड़ में राज दुलारे सिंह जनपद चंदौली ने प्रथम धर्मेंद्र वर्मा जनपद भिनगा ने द्वितीय एवं बालेश्वर जनपद चंदौली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 5 किलोमीटर मैराथन दौड़ में दीपक यादव नवाबगंज ने प्रथम वाणी राणा जनपद श्रावस्ती ने द्वितीय एवं सलमान करनैलगंज गोंडा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
2 किलोमीटर मैराथन दौड़ में ऋतिक मिश्रा गोण्डा ने प्रथम रमेश सिंह गोण्डा ने द्वितीय अविरल सिंह गोंडा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
मैराथन दौड़ प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि सूरज सिंह ने सभी प्रथम विजेता प्रतिभागी को 5100 द्वितीय विजेता प्रतिभागी को 2100 तृतीय विजेता प्रतिभागी को ₹1100 देकर सम्मानित किया।
विशिष्ट अतिथि अशोक कुमार सोनकर जिला क्रीड़ा अधिकारी ने सुवन्स मिलेनियम पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित जनपद की प्रथम मैराथन दौड़ की सराहना करते हुए विद्यालय के उज्जवल भविष्य की कामना की। अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या रीना तिवारी ने बताया कि विद्यालय परिवार सदैव खेल से जुड़े कार्यक्रम आयोजित करता रहता है विद्यालय परिवार ने जनपद की प्रथम मैराथन दौड़ आयोजित कर स्वस्थ एवं फिट रहने का बड़ा संदेश देने का काम किया है।
प्रधानाचार्या रीना तिवारी ने स्पोर्ट्स टीचर शाहीन एवं दीपक सहित सभी शिक्षकों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।
नृत्य प्रतियोगिता में सुवन्स को प्रथम स्थान
फातिमा स्कूल में आयोजित जनपद स्तर पर सीबीएसई इंटर स्कूल नृत्य प्रतियोगिता में सुवन्स मिलेनियम पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय के प्रबंधक प्रधानाचार्य एवं शिक्षकगण ने हर्ष व्यक्त किया।