सासाराम(बिहार)/महाराष्ट्र। पिछले दिनों हुई बादल सिंह की हत्या पर अखंड राजपुताना सेवसंघ ने हत्या की निष्पक्ष जाँच और डीएसपी की भूमिका की जाँच के लिए मुख्यमंत्री सहित डी जी पी को पत्र लिखा है।
अखंड राजपुताना सेवसंघ के अध्यक्ष आर पी सिंह दुर्गवंश ने मुख्यमंत्री नितीश कुमार को मेल के माध्यम से भेजें पत्र में अनुरोध के साथ चेतावनी देते हुए कहा है की बादल की हत्या ने जहाँ उनके वृद्ध माँ बाप का सहारा छीन लिया है वहीं ये घटना बिहार पुलिस पर लगा एक कलंक भी है।
घटना में ट्रेनी डी एस पी मोहम्मद बिलाल की भूमिका संदिग्ध और सवाल के घेरे में है, सवाल ये उठता है की ट्रेनी डी एस पी ने इस मामले में छापेमारी क्यों की, क्या उनके पास इस कार्यवाही का कोई अधिकार था, वह स्थानीय थाने को सूचित किये बिना घटना स्थल पर क्यों गया।
उन्होंने ये भी कहा की इस घटना की निष्पक्ष और समुचित जाँच होनी चाहिए, पुलिस को अपनी भूमिका स्पष्ट करते हुए दोषियों को सजा दिलाई जानी चाहिए।
उन्होंने बिहार के डी जी पी को भी पत्र भेजते हुए मांग की है की जनभावना का सम्मान करते हुए उचित कार्यवाही करें अन्यथा होने वाली प्रतिक्रिया के लिए पुलिस स्वयं जिम्मेदार होगी।