भाजपा से है सीधा मुकाबला, होगी जीत हमारी :- जिलाध्यक्ष सुरेश शुक्ल
गोण्डा ! प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के द्वारा कुतुबुद्दीन खान उर्फ डायमंड को प्रत्याशी बनाए जाने के पश्चात पहली बार आज दोपहर करीब 12:30 बजे सिविल लाइंस हिंदुस्तान कार्यालय के बगल प्रगतिशील समाजवादी कार्यालय पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें मंडल प्रभारी जमाल चौधरी जिला अध्यक्ष सुरेश शुक्ला प्रमुख महासचिव मंटू काजी कोषाध्यक्ष सरदार परमजीत सिंह जिला अध्यक्ष बलरामपुर अयाज मुस्तफा के साथ डायमंड ने एक नारा ”आइए बदलाव की ओर आइए विकास की ओर” देते हुए कहा की विगत के कई वर्षों से एक ही घराने और एक ही चेहरे अलग अलग राजनीतिक पार्टियों से गोंडा संसदीय क्षेत्र से जिले की जनता को बेवकूफ बनाते हुए चुनाव लड़ते रहे हैं !
जिला अध्यक्ष सुरेश शुक्ला ने कहां की इन लोगों के द्वारा जनता को सदैव बेवकूफ बनाने का काम किया जाता रहा है ! जनता अब इन से बोर हो चुकी है और उसने परिवर्तन का मन बना लिया है ! प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने इसलिए आइए बदलाव के लिए आइए विकास के लिए का नारा बुलंद किया है और जिले से डायमंड को प्रत्याशी घोषित किया है, डायमंड विगत 4 तारीख को शिवपाल सिंह यादव से भेट कर प्रगति सील समाजवादी पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण कर चुके हैं उनके दिशा निर्देश के अंतर्गत आज इस प्रेस कान्फ्रेंस का आयोजन किया गया है डायमंड की विगत के कई वर्षों की तैयारी एवं जनता के बीच उनके द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों को दृष्टिगत रखते हुए पार्टी ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है, उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें इस बात के भी फीडबैक प्राप्त होते रहे हैं की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कैंडिडेट का ही जिले से भाजपा प्रत्याशी सीधा मुकाबला है और यदि जनता ने मन बना लिया तो पार्टी यह सीट निकाल सकती है !
कान्फ्रेंस में पत्रकारों ने कई सवाल भी किए जिनमें प्रमुख रूप से यह सवाल की क्या प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का कैंडिडेट डमी कैंडिडेट है जो भाजपा को लाभ पहुंचाने के लिए उतारा गया है के सवाल पर डायमंड ने जवाब देते हुए कहा की सिर्फ भारतीय जनता पार्टी से भारतीय निकाल दिया जाए तो आपकी बात सत्य है पार्टी जनता को जिताना चाहती है भारतीय जनता पार्टी को नहीं, दूसरा सवाल था कि क्या पीस पार्टी एवं समाजवादी पार्टी का गठबंधन सिर्फ कहने को है क्योंकि पीस पार्टी से उसका गठबंधन है तो एक ही सीट से दोनों ही पार्टियों ने अपने प्रत्याशी मैदान में क्यों उतारे ध्यान देने योग्य है की पीस पार्टी ने भी शुक्रवार को हाफिज अली के नाम की घोषणा करते हुए कहां था के पीस पार्टी एवं प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का संयुक्त प्रत्याशी हाफिज अली को घोषित किया गया पीस पार्टी के इस एलान से समाजवादी पार्टी के खेमे में खलबली मच गई थी इस पर जवाब देते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी प्रमुख का आदेश सर आंखों पर किंतु जिले से डायमंड को ही संयुक्त प्रत्याशी घोषित किया गया है और वहीं प्रत्याशी है !