गोण्डा। शिक्षा के साथ साथ छात्र और छात्राओं को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में जुबिलेंट फ़ूड वर्क्स कपंनी द्वारा श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कालेज गोंडा के विज्ञान परिसर में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया।
विज्ञान परिसर प्रभारी प्रो. जितेंद्र सिंह ने बताया कि इनोवेशन कम्स जॉइंटली( आई.सी.जे.) व महाविद्यालय के बीच हुए अनुबंध के आधार पर आई.सी.जे.द्वारा कौशल विकास मिशन के अंतर्गत अक्टूबर माह में महाविद्यालय के विद्यार्थियों को रोजगार उपलब्ध करवाने हेतु पंद्रह दिवसीय ट्रेनिंग उपलब्ध करवाई गई थी ।इसी क्रम में आई सी जे ने जुबिलेंट फ़ूड वर्क्स बंगलौर की कंपनी द्वारा महाविद्यालय के स्नातक/ परास्नातक उत्तीर्ण या 2025 में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों के कंपनी द्वारा इंटरव्यू लिए गए , जिसमे पहले से ट्रेनिंग प्राप्त किए हुए 257 विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया । जिनमे से 78 विद्यार्थियों को चयनित किया गया ।
कंपनी के लिए चयनित इन विद्यार्थियों की एक वर्ष की अपरेंटिस बंगलौर में होगी ।अप्रेंटिस के दौरान इन्हें अन्य भत्तों के साथ 15000/ मासिक व एक वर्ष बाद भत्तों के अतिरिक्त 30000/मासिक वेतन दिया जाएगा ।प्रो.सिंह ने बताया कि जुबिलेंट फ़ूड वर्क्स लिमिटेड भारत , बांग्लादेश,नेपाल व श्रीलंका में डोमिनोज पिज्जा की मास्टर फ्रेंचाइजी है इसके समूह में टर्की , अज़रबैजान व जार्जिया के लगभग 3000 से ज़्यादा आउटलेट हैं ।कंपनी के पास डोमिनोज़,पोपेयज,और डंकिंन सहित तीन ग्लोबल ब्रांड तथा इंडो चायनीज़ क्यू एस आर तथा कैफ़े ब्रांड की फ्रेंचाइजी है ।
प्राचार्य प्रो रवींद्र कुमार ने बताया कि तराई क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गोंडा जनपद मुख्यालय स्थित महाविद्यालय के लिए फ़ूड वर्क्स के क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी द्वारा छात्र/ छात्राओं का चयन करना महाविद्यालय के लिए गौरव का क्षण हैं इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को शुभकामनाए प्रेषित करते हुए कहा कि भविष्य में इस तरह की कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के लिए कम्पनियाँ आमंत्रित की जाती रहेंगी , छात्रों को शिक्षा के साथ साथ रोजगार उपलब्ध कराना हम सबका दायित्व है ।
इस अवसर पर जुबिलेंट फ़ूड वर्क्स के एच आर,अश्वनी जायसवाल , दुर्गेश प्रताप , आई सी जे के कारपोरेट रिलेशन मैनेजर अतुल कुमार पांडे , पार्टनरशिप हेड करण श्रीवास्तव ,कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव को सफल बनाने में महाविद्यालय के बी बी ए विभाग प्रभारी व आयोजन सचिव डॉ शैलजा सिंह , डॉ स्मृति शिशिर , बी सी ए प्रभारी ई.अभय द्विवेदी , संदीप शाही, डॉ स्मिता सिंह ,विजय सिंह, राम रूप ,रामबचन , संजय का योगदान रहा।