अज़ब ग़ज़ब अपराध चंडीगढ़ शिक्षा

ऑनलाइन शिक्षा पर लगा सवाल, क्लास के बीच चलने लगा अश्लील वीडियो

Written by Vaarta Desk

अभिभावकों में आक्रोश, जाँच और दोषियों को सजा देने की मांग 

सरकार से भी दखल देने की कही बात 

चंडीगढ़। क्या हो अगर बच्चों को नियमित दी जा रही ऑनलाइन क्लास के बीच उनके सामने कोई अश्लील वीडियो चलने लगे, और वो भी उन बच्चों के सामने जिनकी आयु मात्र 10-12 वर्ष हो।

ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला हरियाणा और पंजाब की संयुक्त राजधानी का दर्जा पाए चंडीगढ़ के सेक्टर 46 स्थित सेंट मेरी विद्यालय से सामने आया है, प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को अन्य दिनों की तरह कक्षा छह के विद्यार्थियों की ऑनलाइन क्लास चल रही थी, क्लास अभी शुरू ही हुई थी की अचानक क्लास की ऑनलाइन स्क्रीन पर शैक्षणिक सामग्री के स्थान पर अश्लील वीडियो चलने लगा।

पहले तो वहां मौजूद शिक्षक को कुछ समझ में ही नहीं आया की ये क्या हो रहा है, थोड़ी देर बाद होश में आये शिक्षक ने किसी तरह क्लास को बंद करते हुए पूरे मामले की जानकारी प्रबंधन को दी।

इधर 10-12 वर्ष के बच्चों के सामने घटी इतनी बड़ी घटना की जानकारी जैसे ही अभिभावकों को लगी उनका जमावड़ा विद्यालय में होने लगा, आक्रोषित अभिभावकों ने विद्यालय प्रशासन के सामने अपना रोष प्रकट करते हुए पूरे मामले की जाँच कर दोषी को कड़ी सजा दिलाये जाने की मांग की।

आक्रोषित अभिभावकों ने सरकार से भी मांग की कि ऑनलाइन शिक्षण प्रणाली में सुधार किया जाये कि ऐसी घटनाये फिर से सामने न आएं क्योंकि ऐसी घटनाये बच्चों के बालमन पर गहरा प्रभाव डालती हैं, आवश्यकता हो तो इस विषय पर कड़े क़ानून भी बनाये जाएँ।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: