उत्तर प्रदेश गोंडा शिक्षा

गुरूजी कि सातवीं पुण्यतिथि, छात्रों सहित प्रबंधन ने अर्पित कि श्रद्धांजलि

गोण्डा। नलिनी एकाडेमी के संस्थापक व श्री गाधी विघालय इण्टर कालेज रेलवे कालोनी के सेवानिवृत्त प्रवक्ता स्व. राम शरण गुरुजी की सातवी पुण्यतिथि विघालय परिसर में मनाई गई। पुण्यतिथि पर गुरुजी की प्रतिमा पर प्रबंधक पंकज भारतीय, प्रधानाअध्यापक बनवारी लाल गुप्ता व अध्यापिकाएं तथा परिजनों के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

प्रधानाअध्यापक बनवारी लाल गुप्ता ने कहा कि गुरुजी बच्चो के अध्यापक के साथ साथ एक अभिभावक की भूमिका निभाते थे।वे अग्रेजी, हिंदी व संस्कृत भाषा के अच्छे जानकार थे। उनके द्वारा पढाये गये छात्र आज भी उनका गुणगान करते है। उनकी कमी हमेशा बनी रहेगी।

इस मौके पर श्रीमती संध्या गौड, श्रीमती नंन्दिनी सिंह, कु.रुपल यादव, कु.प्रीती, कु.निघि पाण्डेय, रागिनी, अर्चना कश्यप, जाग्रृती कश्यप, मधुर यादव, सूरज गौतम, राजेश साहू, राजीव यादव, सूरज साहू, आलोक कुमार, विन्दे वर्मा सहित स्कूल के छात्र आसिफ, कृष्णा अग्रहरि, हर्षित कश्यप, सुभम कश्यप, हसनैन व छात्रांए मौजूद रही।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

Leave a Reply

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: