13 प्राथमिकी दर्ज, अबतक 28 की गिरफ़्तारी
पिछले 6 वर्षो से फंसी थी रेपिस्ट के चंगुल में
पथानामथिट्टा (केरल)। एक दो नहीं पांच दर्जन से भी अधिक लोगों द्वारा एक नाबालिग खिलाड़ी से बलात्कार का दर्दनाक और हतप्रभ करने वाला मामला देश के सबसे शिक्षित प्रदेश केरल से सामने आया है, हालांकि मामला सामने आते ही पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 13 प्राथमिकी दर्ज करते हुए 28 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
चौकानें वाला ये प्रकरण प्रदेश के पथानामथिट्टा का है, जानकारी के अनुसार 18 वर्ष की इस एथलीट को पिछले 6 वर्षो से शिकार बनाया जा रहा था, पीड़िता के अनुसार ज़ब वह मात्र 13 वर्ष की थी, पहली बार किये गए बलात्कार के समय आरोपी ने उसका वीडियो बना लिया और तभी से उसे ब्लैकमेल किया जाता रहा, कई बार तो उसके साथ गैंगरेप किया गया।
मामला पुलिस के सज्ञानं में आने पर उसने 13 प्राथमिकी दर्ज करते हुए अबतक कुल 28 आरोपियों को गिरफ्तार करने के अलावा पूरे मामले की जाँच के लिए डी आई जी साउथ जोन अजीता बेगम सुल्तान के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर दिया है।