गोंडा। उत्तर प्रदेश वित्त विहीन विद्यालय प्रबंधक संघ की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन बड़गांव स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल में संपन्न हुआ। बैठक जिला अध्यक्ष नवीन कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
बैठक में आए हुए संस्थापक जयप्रकाश मिश्र एवं प्रदेश अध्यक्ष महेश राव ने मां सरस्वती के प्रतिमा पर फूल माला चढ़ा कर तथाअगरबत्ती जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की बैठक में सभी प्रबंधक अपनी अपनी समस्याए चर्चा की नीलम प्रकाश पाठक, अमित वर्मा,हनुमान प्रसाद जोशी, ऐश्वर्य प्रियदर्शी, खेमचंद, ने अपने वक्तव्य में विद्यालय की मान्यता एवं यू डाइस की समस्या पर चर्चा की।
काशी प्रसाद ओझा ने भी समस्त ब्लॉकों के गठन पर जोर दिया। महेश राव प्रदेश अध्यक्ष ने विद्यालय के संचालन संबंधी कठिनाइयों और उनके निदान के लिए प्रबंधक संघ के संघर्ष के लिए आश्वासन दिया। प्रदेश अध्यक्ष एवं संस्थापक द्वारा सभी प्रबंधक एवं पत्रकार बंधुओ का डॉयरी तथा पेन कैलेंडर के साथ सम्मानित किया। अंत में प्रदेश संयोजक सत्य प्रकाश गुप्ता ने सभी को सभी आए हुए प्रबंधक एवं पत्रकार साथियों का आभार प्रकट किया।।
बैठक में ऐश्वर्य प्रियदर्शी, नीलम प्रकाश पाठक, काशी प्रसाद ओझा, अमित कुमार वर्मा,खेमचंद ,काशी प्रसाद ओझा, कृष्ण मोहन मिश्र, नवीन कुमार मिश्रा, पंकज भारती हनुमान जोशी,और जिले कई प्रबंधक उपस्थित रहे।
You must be logged in to post a comment.