गोंडा। थाना कौडिया क्षेत्र अंतर्गत गांव में अपने खेत में गन्ना छील रहे एक 25 वर्षीय युवक पर जंगली बडैला ने हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।जिसे संबद्ध मेडिकल कालेज चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां युवक की गंभीर हालत को देखते हुए ईएमओ ने उसे लखनऊ मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। घटना में युवक का बायां हाथ कंधे से लेकर सीने पर दिल के पास तक गहरा जख्म हो गया जिसके चलते उसे लखनऊ मेडिकल कॉलेज को रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुशार थाना कौडिया क्षेत्र के हिरावा तिवारी पुरवा के रहने वाले मनोज 25 वर्ष, पुत्र मुंशी पर खेत में गन्ने की छिलाई के दौरान एक जंगली बडैला ने अचानक हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।चीख पुकार सुनकर साथ काम कर रहे लोगों ने जब शोर मचाया तब कही जाकर उसकी जान बची।
मेडिकल कालेज चिकित्सालय में कार्यरत ईएमओ डॉक्टर कमल किशोर गुप्ता ने बताया की युवक के पैर और बाएं हाथ में कंधे से लेकर सीने पर दिल के पास तक गहरा जख्म है। इस जगह की संपूर्ण त्वचा ही जानवर ने नोच कर खा लिया है। जख्म इतना बड़ा और गहरा है कि वह अंदर दिल के पास तक पहुंच गया है। परेशानी यह है कि मरीज की त्वचा भी गायब है जिसके चलते घाव पर टांका लगाना मुमकिन नहीं है। ऐसी दशा में उसे प्लास्टिक सर्जरी की आवश्यकता है।चिकित्सालय में प्लास्टिक सर्जन नही है, मरीज की हालत बेहद गंभीर है।इसलिए मरीज को लखनऊ मेडिकल कॉलेज को रेफर कर दिया गया है।