घर में घुसकर दिया घटना को अंजाम, पुलिस कर रही तलाश
जबलपुर (मध्यप्रदेश)। गुरु शिष्य के रिश्ते को तार तार करने वाली एक दुरदाँत घटना सामने आई है जिसने एक अध्यापक द्वारा अपने साथियों के साथ छात्रा के घर में घुसकर उसके साथ गैंगरेप और फिर उसे ज़हर पिला दिया गया जिसमे छात्रा की मौत हो जाती है, हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
घटना जिले के कटंगी थांनांतर्गत ग्राम बम का है, प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य आरोपी रमाकांत यादव गांव के ही सरकारी विद्यालय में अध्यापक है, उसकी गन्दी निगाह गाँव की ही एक छात्रा जो उसकी शिष्या भी थी पर पिछले काफ़ी समय से जमी हुई थी। वह उससे कई बार छेड़छाड़ भी कर चुका था, परिजनों के अनुसार अध्यापक की शिकायत छात्रा ने कई बार की थी जिसपर अध्यापक को समझाया भी गया लेकिन उसकी हरकतों में कोई सुधार नहीं हुआ।
बताया जाता है पिछले दिन रमाकांत मौका पाकर अपने साथियों रानू ठाकुर, छोटू ठाकुर और मनीष यादव के साथ घर में घुस आया, पहले तो सभी ने परिजनों को एक कमरे में बंद कर दिया फिर छात्रा के साथ मारपीट कर सभी ने उसके साथ रेप किया। इतने पर भी दरिंदो का दिल नहीं भरा तो छात्रा को ज़हत पिला दिया।
बताया तो ये भी जा रहा है की ज़ब छात्रा की तबीयत बिगड़ने लगी तो आरोपियों ने उसे अस्पताल भी पहुंचा दिया जहाँ से वे फरार हो गए। अस्पताल में जाँच के बाद चिकित्सकों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।