दस वर्षो से दोनों थे एक दूसरे के प्यार में, सद्दाम के परिजन नहीं थे रिश्ते से राजी
बस्ती। अब इसे प्यार की पराकाष्ठा कहे या फिर क़ानून का डर, फिलहाल पुलिस से शिकायत के बाद सद्दाम ने घर वापसी करते हुए अपनी प्रेमिका से विवाह कर लिया है।
पूरा मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र का है। मिल रही जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ही अनु सोनी और सद्दाम पिछले दस वर्षो से एक दूसरे के प्यार में थे, अनु अब सद्दाम पर शादी का दबाव बना रही थी लेकिन सद्दाम के परिजन इस रिश्ते के लिए राजी नहीं हो रहे थे, पिछले दिनों सद्दाम ने अनु और परिजनों के दबाव से अनु को शादी के लिए इंकार कर दिया इसपर अनु ने पुलिस अधीक्षक से पूरे मामले की शिकायत की।
एसपी से शिकायत के बाद सद्दाम ने अनु से संपर्क कर शादी की रजामंदी दे दी और घर वापसी करते हुए स्थानीय शिव मंदिर में सनातन धर्म अपनाते हुए अपना नाम सद्दाम से शिवशंकर रखते हुए अनु के साथ सात फेरे लिए।
अब सद्दाम के इस धर्म परिवर्तन को पुलिसिया कार्यवाई से बचने का हथकंडा कहा जाये या फिर प्रेम की पराकाष्ठा? इसका पता आने वाले समय में चल जायेगा लेकिन मुस्लिम युवक के प्यार में पड़ी हिन्दू युवती को प्रत्येक दिन सावधान रहना होगा नहीं तो संभव है किसी दिन घर के फ्रिज या सूटकेश का सही इस्तेमाल होता एक बार फिर दिखाई दे जाये।