उत्तर प्रदेश गोंडा शिक्षा

डा0 तन्वी मलिक ने छात्राओं में वितरित किया स्मार्टफोन, छात्राओं में दिखी नई उत्साह

गोण्डा। सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी जी कॉलेज गोंडा में उत्तर प्रदेश सरकार की स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के तहत छात्राओं में स्मार्ट फोन का वितरण किया गया . इस योजना का लाभ स्नातक परास्नातक छात्राओं को मिल रहा है. इस योजना के तहत पुलिस अधीक्षक गोंडा श्री विनीत जयसवाल की पत्नी डा. तन्वी मलिक ने छात्राओं को स्मार्ट फोन का वितरण किया और उन्हें बधाई दी. स्मार्ट फोन प्राप्त करके छात्राओं में नई उर्जा के साथ उत्साह दिखा।

महाविद्यालय की व्यवस्थापिका डा. आनंदिता रजत ने कहा कि समय परिवर्तन के साथ तकनीक आधारित शिक्षा की आवश्यकता है. जिसके चलते स्मार्ट फोन अहम् भूमिका निभा सकता है. पुस्तकों के अतिरिक्त छात्राएं जीवन में सफलता के लिए इसका सकारात्मक उपयोग करेंगी. इस योजना का उद्देश्य छात्राओं को डिजिटल शिक्षा में सहयोग करना है. ताकि वे उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्राप्त करके भविष्य में अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकें।

महाविद्यालय की प्रिया तिवारी, ज़ेबा फातिमा, सोनाक्षी गुप्ता, सोनी, पुष्पा, राधा, वंशिका गुप्ता, छाया सिंह, साक्षी सोनी, पिंकी देवी, शालिनी शुक्ला, प्रियांशी, संजना, मधुलिका, सलमा, मानसी, आफरीन, आस्था, पारुल, मानसी, सोंनालिका, अस्मिता, साक्षी, ख़ुशी, किरण, भारती आदि छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किया गया. इस अवसर पर रंजना बंधु, नीलम छाबड़ा, अनु उपाध्याय, सुनीता पाण्डेय, सुनीता मिश्र, अर्जुन चौबे, शुबेंदु वर्मा, तबरेज, मनोज, दिनेश, संतोष, आदि उपस्थित रहे.

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: