प्राचीन भारतीय इतिहास का गौरव व युवा हृदय सम्राट “स्वामी विवेकानंद के विचार आज भी प्रासंगिक है यह विचार प्रो अजय कुमार पांडे सेवानिवृत्त प्राचार्य एच एल पी जी कालेज संतकबीर नगर ने श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोंडा मध्यकालीन एवं इतिहास विभाग व आई क्यू ए सी द्वारा आयोजित ‘’ वर्तमान परिवेश में इतिहास की भूमिका “ विषय पर अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार में शिक्षकों ,शोध छात्रों,व विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किया ।
ज्ञातव्य हो युवा पखवाडा के अंतर्गत आयोजित हो रहे कार्यक्रमों के बारे में नैक समन्वयक प्रो जितेंद्र सिंह ने बताया की इस अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में भूटान के रायल कालेज से आए डॉ वी के अरोड़ा ,ने महात्मा बुद्ध की शिक्षाओं का वर्णन किया ।टेक्निकल सत्र की अध्यक्षता करते हुए प्रो परमानंद लाल ने प्रांतीय इतिहास लेखन पर जोर दिया ।विशिष्ट अतिथि प्रो दिग्विजय नाथ पांडे ,पूर्व प्राचार्य जे एन पी जी कॉलेज ने सामाजिक मूल्यों के परिवर्तन पर विस्तृत चर्चा की ।हीरा लाल पी जी कालेज के बी एड विभाग के प्रो वी के राय ने भारत की प्रगति में इतिहास को न भूलने की बात कही ।इस अंतर्राष्ट्रीय गोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रो शैलेंद्र नाथ मिश्र ने कहा वैकल्पिक इतिहास लेखन की उपयोगिता पर्व जोर दिया ।
संगोष्ठी में 14,शोध छात्रों द्वारा ऑनलाइन/ ऑफलाइन मोड में शोध पत्र प्रस्तुत किए गए जिनमें पवन कुमार , आशुतोष सिंह ,अनुराग मिश्रा तथा दिनेश सिंह प्रमुख रहे ।इस अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो रवींद्र कुमार ने भविष्य में इतिहास की उपयोगिता पर जोर दिया। आए हुए अतिथियों का स्वागत संगोष्ठी संयोजक प्रो अमन चंद्रा ने तथा आए हुए अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन नैक समन्वयक प्रो जितेंद्र सिंह ने किया ।संगोष्ठी का कुशलता पूर्वक संचालन दीक्षा सिंह ने किया ।सरस्वती वंदना व स्वागत गीत श्वेता व ज्योति द्वारा प्रस्तुत की गई ।महाकुंभ पर रंगोली डॉ ममता शुक्ला के निर्देशन में संध्या श्रीवास्तव व् प्रियांशी पटेल द्वारा बनाई गई।
आए हुए शिक्षकों का पंजीकरण प्रो शशि बाला ,शैलजा सिंह , प्रतिभा सिंह , राज कुमार माथुर द्वारा किया गया ।सर्टिफिकेट लेखन का कार्य विजय सिंह व पंकज श्रीवास्तव द्वारा किया गया ।रिपोर्टिंग शिवपूजन कश्यप व विजय लक्ष्मी द्वारा की गई ।प्रो बी पी सिंह,प्रो एस एस शुक्ला प्रो जय शंकर तिवारी , प्रो जे बो पाल ,प्रो संदीप श्रीवास्तव,प्रो आर बी एस बघेल ,डॉ पूजा यादव , प्रो मंशा राम वर्मा ,प्रो अभय श्रीवास्तव द्वारा आए हुए अतिथियों का स्वागत बुके एव अंगवस्त्र देकर किया गया ।कार्यक्रम में डॉ शिशिर त्रिपाठी ,डॉ चमन कौर डॉ बैजनाथ पाल , डॉ अरुण वर्मा ,डॉ अरविंद शर्मा ,डॉ रेखा शर्मा , डॉ मनीष मोदनवाल डॉ नीतू सक्सेना ,सतीश दीक्षित राकेश मिश्रा ,राम भरोश ,शरद पाठक ,आशुतोष श्रीवास्तव,आकाश रोहित सिंह ,शंकर दयाल सहित महाविद्यालय के छात्र छात्रायें उपस्थित रहे ।संगोष्ठी में 173 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया ।जिन्हें सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।
You must be logged in to post a comment.