अज़ब ग़ज़ब अपराध बिहार

मौत के बाद भी इन्हे नहीं मिली शांति, क़ब्र से मुर्दो के सिर हुए गायब, लोगों में दहशत

Written by Vaarta Desk

तांत्रिकों पर जा रहा लोगों का शक, पुलिस जुटी जाँच में 

भागलपुर (बिहार)। माना जाता है जिंदगी की आपाधापी से शांति मृत्यु के बाद ही मिलती है लेकिन यहाँ से जो घटना सामने आ रही है वो इस अटल वाक्य को भी झूठलाती दिखाई दे रही है क्योंकि एक दो नहीं बल्कि अबतक पांच ऐसे मामले सामने आये हैं जिनमे क़ब्र में दफनाये गए लोगों के सिर गायब मिले हैं।

हैरान करने वाले ये मामले जिले के संन्होला प्रखंड अंतर्गत ग्राम फ़ाज़िलपुर सकरामा का है, यहाँ के मुस्लिम समुदाय के कब्रिस्तान में दफनाये गए मुर्दो के सिर गायब मिले हैं, एक तरफ मुर्दो के सिर गायब होने की घटना को मानव अंगों की तस्करी से जोड़ा जा रहा है तो कई इसे तांत्रिकों की करतूत भी बता रहे हैं।

फिलहाल मामले को पुलिस के सज्ञानं में लाया गया है और वो पूरे मामले की जाँच कर रही है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: