अज़ब ग़ज़ब अंतर्राष्ट्रीय लाइफस्टाइल स्वास्थ्य

प्रेम की पराकाष्ठा या पागलपन?, पत्नी नहीं करना चाहती थी गर्भधारण तो पति ने कर ली खुद की नसबंदी

Written by Vaarta Desk

पूरे ऑपरेशन का वीडियो बना सोसल मीडिया पर किया पोस्ट

ताईवान। कोई पुरुष अपनी नसबंदी खुद करें और वो भी मात्र इसलिए क्योंकि उसकी पत्नी गर्भधारण नहीं करना चाहती है, सुनने में ये बड़ा अजीब लगता हैं लेकिन यदि किसी के लिए अपने साथी की खुशी ही सबसे बढ़कर हो वो कुछ भी कर सकता हैं, हालांकि लोग इसे पागलपन भी बता रहे हैं।

विचलित करने वाली ये घटना ताईवान की राजधानी ताइपे की है, मिल रही जानकारी के अनुसार यहाँ के सर्जन डा0 चेन वोई नोंग की पत्नी फिर से गर्भधारण नहीं करना चाहती थी, डा चेन अपनी पत्नी से बहुत प्यार करते है वे उन्हें किसी भी तरह कष्ट अनुभव नहीं कराना चाहते थे इसलिए उन्होंने अपनी नसबंदी स्वयं करने का निर्णय लिया और नसबंदी का वीडियो भी बना डाला।

उन्होंने पूरे 11 मिनट का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया। वीडियो में डाक्टर ने ऑपरेशन की पूरी प्रक्रिया को समझाया भी है उन्होंने ये भी बताया की सामान्य रूप से ये ऑपरेशन मात्र 15 मिनट में समाप्त हो जाता है लेकिन उन्हें पूरे एक घंटे लग गए क्योंकि ये ऑपरेशन वे स्वयं अपना कर रहे थे।

डा0 चेन के इस साहस को जहाँ कुछ लोग उनकी अपने पत्नी के प्रति अत्यंत प्यार को वजह बता रहे हैं तो कुछ इसे पागलपन बता रहे हैं, फिलहाल उनका पोस्ट किया गया वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: