समझाने और मना करने पहुंचे युवक के साथ आरोपी पिता पुत्र ने की मारपीट
मथुरा। जिस तिरंगे को देश की आंन बांन शांन मानते हुए देश के युवक अपना बलिदान देने में तनिक भी संकोच नहीं करते उसी तिरंगे का बोरा बनाकर उसमे भूँसा भरे जाने के दुःखद मामले का विडिओ सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, खास बात तो ये है की उनकी इस करतूत को रोकने और समझाने पहुंचे युवक के साथ आरोपियों ने मारपीट भी की, हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया है।
देश को अपनी जान से भी ज्यादा प्यार करने वाले देशप्रेमियों को झकझोरने वाली ये घटना जिले के थाना शेरगढ़ अंतर्गत ग्राम औधूता का बताया जा रहा है, मिली जानकारी के अनुसार यहाँ का निवासी अलीखान तिरंगे से बने बोरे में भूँसा भर रहा था, राष्ट्रध्वज के इस अपमान का वीडिओ बनाकर किसी ने सोसल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।
बताया जाता है अलीखान के इस राष्ट्र विरोधी कृत्य की जानकारी गाँव के ही एक युवक रॉकी को हुई तो वह अपने साथियों के साथ अलीखान के घर पहुंचा और उसे ऐसा कार्य करने से मना किया जिसपर भड़कते हुए अलीखान और उसके पिता मौजू खान ने अपने कृत्य पर शर्मिंदा होना, उसे बंद करना तो दूर उल्टे रॉकी के साथ मारपीट करने लगे जिसकी शिकायत रॉकी ने पुलिस से की।
वायरल वीडियो और रॉकी की शिकायत का सज्ञान लेते हुए पुलिस ने अलीखान और उसके पिता मौजू खान के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेजते हुए मामले की जाँच शुरू कर दी है।
हालांकि तिरंगे को बोरा बनाये जाने और उसमे भूँसा भरे जाने के कारण की जानकारी पर आरोपी अलीखान का कहना था की उसे ये बोरा मंडी से मिला था, उसने तिरंगे को बोरे में नहीं बदला।