उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल स्वास्थ्य

एस एल टी एस पी पांडे हुए सेवानिवृत्त, विदाई समारोह आयोजित

Written by Vaarta Desk

28 वर्षो तक चिकित्सालय को अर्पित की अपनी सेवाएं

गोंडा। जिलाचिकित्सालय में सीनियर लैब टेक्नीशियन के पद पर तैनात रहे एसएलटी एसपी पांडे शुक्रवार 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हो गए। एसलटी एसपी पांडे 1996 में जिला चिकित्सालय में तैनात हुए थे। 28 वर्षों के सेवाकाल के बाद , 31 जनवरी 2025 शुक्रवार को वे सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर एक विदाई समारोह का अयोजन मेडिकल कालेज की नई बिल्डिंग में जे आर आवास के हाल में किया गया।

समारोह में मुख्य अतिथि मेडिकल कालेज चिकित्सालय प्रशासन, सुप्रीटेंडेंट डॉक्टर एम डबल्यू खान, जिला चिकित्सालय प्रशासन, प्रमुख अधीक्षक डॉक्टर अनिल तिवारी को बुके देकर उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर एम डबल्यू खान ने उनके कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आपका कार्यकाल मेरे समय में शानदार रहा। आपकी सेवाएं उत्कृष्ट और मरीजों के प्रति समर्पित भाव भरी रही हैं। और हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वह आपको स्वस्थ और सुखी जीवन जीने की शक्ति प्रदान करे।

डॉक्टर अनिल तिवारी ने कहा की वे उनके कार्यों से सदैव संतुष्ट रहे। और आपने हमेशा चिकित्सालय प्रशासन की सेवाओं में अपना बेहतर योगदान प्रदान किया है। ईश्वर आपको बेहतर जीवन जीने के लिए आगे भी प्रेरित करता रहे यही उनकी कामना है।

कार्यक्रम में डॉक्टर डीएन सिंह, डॉक्टर जगदीश, डॉक्टर वीके गुप्ता, डॉक्टर एमके गुप्ता, ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन मैटर्न दिनेश मिश्र ने किया। कार्यक्रम में डॉक्टर दीपक कुमार, डॉक्टर अनिल कुमार वर्मा, प्रबंधक अनिल कुमार, नए आए चिकित्सालय प्रबंधक डॉक्टर आशुतोष, डॉक्टर दीक्षा, प्रमुख विभागाध्यक्ष पैथोलॉजी विभाग डॉक्टर वैशाली कोटस्थाने, मेडिकल कालेज वरिष्ठ लिपिक बीबी सिंह, फार्मासिस्ट बीडी सोनी, सुधाकर पांडेय पैथोलॉजी विभाग के रमन सिंह, चंद्रप्रकाश रॉय, विनोद भास्कर, विकाश शुक्ला, विशाल श्रीवास्तव, रामकेवाल पासवान, घनश्याम तिवारी, मुकेश मिश्रा, अशोक सिंह, अभिषेक श्रीवास्तव, उपस्थित रहे।

रमन सिंह को मिली एसएलटी के पद पर तैनाती

एसपी पांडे के सेवानिवृत्त होने के पश्चात उनकी जगह विभाग में अब रमन सिंह की नियुक्ति की गई है। लैब के जिम्मेदारी अब उन्हीं के कंधो पर होगी। इसकी जानकारी देते हुए डॉक्टर एम डबल्यू खान ने बताया की सीनियर लैब टेक्नीशियन के बाद अब रमन सिंह ही सीनियर हैं इसलिए उन्हें इस पद पर तैनात किया गया है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: