गोण्डा। मौनी अमावस्या के पावन पर्व पर संगम प्रयागराज में हुई भगदड़ में मृतकों एवं घायलों की सूची जारी करने की मांग को लेकर नि जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्र के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से दिया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए नि जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्र ने बताया कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर महाकुंभ संगम प्रयागराज में मौनी अमावस्या पर्व पर हुए हादसे में घायल और असमय काल के गाल में जाने वालों की सूची जारी करने की मांग को लेकर जिला अधिकारी कार्यालय पर कांग्रेस जनों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा जिसमें घायलों और मृतकों की सूची अविलंब जारी करने की मांग की साथ ही घटना के जिम्मेदारों पर कार्यवाही की मांग की।
प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष के साथ प्रमुख रूप से कांग्रेस के अनुशंगिक संगठनों के पदाधिकारी और तमाम कांग्रेस जन उपस्थित रहे।