गोण्डा। स्वामी विवेकानंद जयंती से प्रारंभ युवा पखवाड़ा के अंतर्गत श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कालेज गोंडा में हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को समाहित करते हुए घोषित “ विवेकानंद क्लब “ की स्थापना को आज मूर्त रूप प्रदान कर दिया गया ।
विवेकानंद क्लब के संयोजक व नैक समन्वयक प्रो.जितेंद्र सिंह ने बताया कि महाविद्यालय में शैक्षिक ,सांस्कृतिक , खेलकूद, स्वच्छता , सामाजिक कार्यों को इस क्लब के सदस्य विद्यार्थियों द्वारा गति प्रदान की जाएगी ।आज की बैठक में क्लब के कुशल संचालन हेतु विवेकानंद क्लब संविधान का ड्राफ्ट सभी छात्र/छात्राओ की सहमति से तैयार किया गया । महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा ड्राफ्ट अनुमोदित होने के पश्चात , महाविद्यालय की समस्त शैक्षणिक गतिविधियों में विवेकानंद क्लब द्वारा पारित प्रस्तावों को समाहित करते हुए कार्य किए जाएँगे । प्रो सिंह ने बताया कि सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से पदाधिकारियों के चयन की नियमावली को पारित किया ।क्लब के सदस्यों ने प्रबंधन के अनुमोदन की प्रत्याशा में सर्वसम्मति से ११ सदस्यीय कार्यवाहक कार्यकारिणी का गठन किया । इस कार्यकारिणी में सत्येंद्र चौधरी एम ए त्रतीय सेमेस्टर ,साक्षी तिवारी एम ए प्रथम सेमेस्टर , श्वेता गुप्ता बी एस सी कृषि सप्तम सेमेस्टर , इशिता मिश्र बी कॉम पंचम सेमेस्टर , सौम्या सिंह व मधु सिंह बी ए पंचम सेमेस्टर ,प्रिया शुक्ला बी ए त्रतीय सेमेस्टर , अनुष्का विशेन व वंदना भारती बी एस सी तृतीय सेमेस्टर , अर्पिता व दृष्टि श्रीवास्तव बी ए प्रथम सेमेस्टर को क्लब की सामान्य सभा द्वारा अनुमोदित किया गया।
महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो बिनोद प्रताप सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार भारतीय ज्ञान परंपरा ( आई के एस) के कार्यों को नवगठित विवेकानंद क्लब द्वारा संचालित किया जाएगा ।जिससे विद्यार्थियों का व्यक्तित्व विकास , आध्यात्मिक विकास व मानसिक विकास होगा ।ड्राफ्ट के अनुसार महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो रवींद्र कुमार क्लब के सरंक्षक , वरिष्ठतम प्रोफेसर प्रो बी पी सिंह सह संरक्षक , नैक समन्वयक प्रो जितेंद्र सिंह क्लब के समन्वयक व आई क्यू ए सी प्रभारी प्रो राम समुझ सिंह सह समन्वयक होंगे ।क्लब के पदाधिकारियों ( अध्यक्ष , उपाध्यक्ष , सचिव , सह सचिव व कार्यकारिणी सदस्यों ) का चयन सामान्य सभा द्वारा किया जाएगा । क्लब की गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु श्री देवांश त्रिपाठी कार्यालय सचिव व श्री रोहित सिंह को सह कार्यालय सचिव का कार्यभार प्रदान किया गया ।इस अवसर पर क्लब के सदस्यों द्वारा खेल गतिविधियों, विभिन्न प्रतियोगताओं में विद्यार्थियों की संख्या में वृद्धि के सुझाव दिए गए , जिनमे सूचनाओं को वेबसाइट के साथ साथ क्लास रूम ,नोटिस बोर्ड पर लगाने के सुझाव प्राप्त हुए ।
क्लब के संविधान ड्राफ्ट गठन के समय राजनीति विभाग के असिस्टेंट प्रो बैजनाथ पाल , शिक्षा शास्त्र के असिस्टेंट प्रो मनीष मोदनवाल , शारीरिक शिक्षा विभाग प्रभारी डॉ अरुण वर्मा , कार्यालय सचिव देवांश त्रिपाठी , कार्यालय सह सचिव रोहित सिंह , राम भरोश सहित क्लब की सामान्य सभा के 44 प्रतिभाशाली छात्र/ छात्राए मौजूद रहे ।