राष्ट्रीय लाइफस्टाइल व्यवसाय

बजट के बाद मिडिल क्लास को मिली एक और बड़ी राहत, रेपो रेट में हुई कटौती

Written by Vaarta Desk

नई दिल्ली। बजट में राहत के बाद एक बार फिर मिडिल क्लास को मिली एक और सौगात। RBI ने पांच वर्षों के बाद रेपो रेट में 0.25 अंकों की कमी करके महंगी EMI भरने वालों को कुछ राहत देने की कोशिश कि है।रेपो रेट अब 6.50% से घटकर 6.25% हों जायेगा।

RBI (MSF) Marginal Standing Facility को भी 6.75 से 6.50 कर दिया है। इससे बैंकों को जरूरी होने पर RBI से लोन लेने में भी राहत मिलेगी।

हालांकि RBI के प्रयासों के बाद भी महंगाई दर RBI के टारगेट के अनुसार है और GDP ग्रोथ भी स्टेबल बनी हुई है, RBI का रेट कम करने का निर्णय जहां अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में सहायक होगा, वही बैंकों और बैंकों के ग्राहकों को बढ़ी राहत देगा।

RBI ने 2026 के लिए GDP ग्रोथ 6.70% और महंगाई दर 4.8% रहने का अनुमान लगाया है।

RBI ने बैंकों के लिए अलग से इंटरनेट शुरु करने की भी घोषणा की है जिससे Cyber Frauds को रोकने ने सहायता मिलेगी।

 

 

 

 

अश्वनी राणा

फाउंडर

वॉयस ऑफ बैंकिंग

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: