थाने से निराश पीड़िता पहुंची एस पी की शरण में
पति सहित ससुरालियों पर है गंभीर आरोप
छतरपुर (मध्यप्रदेश)। शायद ही ऐसा अमानवीय मामला अभीतक सामने आया हो जिसमे जुएँ का लती पहले तो अपनी पत्नी को दाँव पर लगाकर हार जाये फिर उसी से पैसे भी मांगे जिसे न मिलने पर परिजनों सहित रातभर पत्नी की पिटाई करें, इतना ही नहीं अमानवीयता की हद पार करते हुए पत्नी के निजी अंगों पर करंट के झटके भी दे, मामले में पुलिस की भूमिका भी हैरतअंगेज है जिसमे पुलिस मामले को पारिवारिक बता कार्यवाई से पीछा छुड़ाती दिख रही है, फिलहाल पीड़िता ने एसपी से गुहार लगाई है।
अपने आप में हैरान करने वाला ये मामला जिले के गुलगंज थांनांतर्गत ग्राम बौकना का है, मिली जानकारी के अनुसार गाँव का निवासी प्रदीप गौड़ नशे और जुए का लती है जिसने बीती रात जुए में अपनी पत्नी को दाँव पर लगा दिया और उसे हार भी गया। हद तो तब हो गईं ज़ब घर पहुँचने पर वह उल्टे पत्नी से ही पैसे की डिमांड ये कहकर करने लगा की यदि तुम्हे अब मेरे साथ रहना है तो मुझे पैसे देने होंगे।
पीड़िता के अनुसार ज़ब उसने पैसे देने से इंकार किया तो पति सहित घर के अन्य लोगों ने पूरी रात उसके साथ मारपीट की, इतना ही नहीं पति ने उसके निजी अंगों पर करंट के झटके भी दिए। सुबह किसी तरह घटना की जानकारी मायके वालों को हुई तो वहां से माता पिता के साथ पहुंची बहन के साथ पीड़िता एस पी कार्यालय अपनी शिकायत लेकर पहुंची।
पीड़िता ने बताया की इसके पहले वह स्थानीय थाने भी गईं थी लेकिन वहां उसकी बात ही नहीं सुनी गईं जिससे विवश होकर उसे एसपी के पास आना पड़ा। वहीं एसपी के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।