गोण्डा। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा अमेरिका में रह रहे भारतीय नागरिकों से दुर्व्यवहार की पराकाष्ठा को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी गोंडा के निवर्तमान अध्यक्ष प्रमोद मिश्र के नेतृत्व में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से दिया गया ।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए निर्वतमान जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्र ने बताया कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर दो मांगो को लेकर राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया गया है जिसमें मुख्य रूप से ट्रंप प्रशासन द्वारा भारतीय नागरिकों से किया जा रहे दुर्व्यवहार के लिए माफी मांगने के साथ ही अवैध रूप से विदेश भेजने वाले एजेंटों पर कड़ी कार्यवाही के साथ ही सब कुछ गवां के वापस आए प्रवासियों के पुनर्वास की व्यवस्था करने की मांग शामिल है
कांग्रेसियों ने जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर ट्रंप प्रशासन मुर्दाबाद ,विदेश मंत्री मुर्दाबाद, जो सरकार निकम्मी है वह सरकार बदलनी है विदेश में भारतीयों का सम्मान सुरक्षित करो जैसे नारे लगाते हुए जोरदार प्रदर्शन किया
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष के साथ तमाम कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
You must be logged in to post a comment.