अज़ब ग़ज़ब अपराध ओड़िसा

ग़ज़ब: लैपटॉप की जगह भेज दिया संगमरमर का टुकड़ा, सामने आया शॉपिंग साइट का बड़ा फ्राड़

Written by Vaarta Desk

नहीं हुआ शिकायत का समाधान तो पुलिस की शरण में पहुंचा पीड़ित

सम्बलपुर (ओड़िशा)। वैसे तो ऑनलाइन खरीदारी में कई तरह के जोखिम होते हैं जो समय समय पर सामने भी आते रहते हैं, अपने ग्राहकों को इनसे बचाने के लिए प्रतिष्ठित शॉपिंग साइट समय समय पर जागरूक भी करते रहते हैं लेकिन आये दिन बाजार में आ रहे नये नये शॉपिंग साइट लोगों को ठगने में नहीं चूकते, हालांकि धोखाधड़ी का ये मामला एक प्रतिष्ठित साइट से जुड़ा है, देखना ये है की कारनामा शॉपिंग साइट का है या विक्रेता या फिर डिलीवरी कंपनी का, मामला पुलिस के पास पहुँच चुका है।

ऑनलाइन धोखाधड़ी का ये मामला जिले के एक चिकित्सक से जुड़ा है जिन्होंने एक प्रतिष्ठित शॉपिंग साइट से लगभग साठ हज़ार का महंगा लैपटॉप मंगाया था, डिलीवरी आने के बाद चिकित्सक ने ज़ब पैकिंग खोली तो हैरान रह गया क्योंकि उसमे लैपटॉप की जगह एक पत्थर का टुकड़ा निकला जिसे बड़े करीने से लैपटॉप की साइज में काटकर रखा गया था।

अपने साठ हुई इस धोखाधड़ी की शिकायत पीड़ित चिकित्सक ने शॉपिंग साइट से की लेकिन हैरानी की बात तो ये रही की अपने ग्राहकों को धोखाधड़ी से बचाने के बड़े बड़े दावे करने वाली इस कंपनी ने उनकी शिकायत पर कोई कार्यवाई करना तो दूर शिकायत को महत्त्व ही नहीं दिया, विवश होकर पीड़ित को पुलिस की शरण लेनी पड़ी जो पूरे मामले की जाँच कर रही है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: