अज़ब ग़ज़ब अपराध उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड स्वास्थ्य

नहीं हुई दहेज़ से संतुष्टि तो पत्नी का लगा दिया एड्स का इंजेक्शन

Written by Vaarta Desk

स्कार्पियो और 25 लाख की मांग नहीं हो रही थी पूरी

हरिद्वार (उत्तराखंड)। कोई पति या सास ससुर इतने भी निर्दयी या हैवान हो सकते हैं की मनमाफिक दहेज़ न मिलने से वो अपनी बहू को एच आई वी संक्रमित इंजेक्शन लगा कर एड्स जैसी भयंकर बीमारी से ग्रसित कर दे।

जी हाँ दहेज़ की भूख किस तरह एक आम आदमी को भेड़िया बना देती है इसका ज्वलंत उदाहरण वर्णित घटना है। जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के सहारनपुर जनपद निवासी युवती का विवाह उत्तराखंड के हरिद्वार में वर्ष 2003 में हुआ था, विवाह के बाद से ही पति और ससुराल के अन्य सदस्य युवती पर पर्याप्त दहेज़ न लाने का ताना मारने के साथ उसके साथ मारपीट भी किया करते थे।

इसी क्रम में उन्होंने एक बार उसे घर से बाहर भी निकाल दिया था लेकिन बिरादरी की पंचायत में पड़े दबाव के बाद पति पत्नी को घर तो ले गया लेकिन उसकी प्रताड़ना यथावत जारी रही।

बताया जाता है पति को विवाह में दहेज़ के रूप में छोटी गाड़ी और कुछ लाख रूपये नगद मिले थे लेकिन पति के साथ ससुराल के अन्य लोग भी इस दहेज़ से असंतुष्ट थे, आरोप है की पंचायत के दबाव के बाद घर लाकर पत्नी के साथ मारपीट के बाद उसे एच आई वी संक्रमित इंजेक्शन लगा दिया गया। इंजेक्शन के बाद ज़ब पत्नी की हालात बिगड़ने लगी तब मायके वाले उसे लेकर अस्पताल पहुंचे जहाँ हुई जाँच में ये उसे एच आई वी संक्रमित पाया गया।

परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर प्रकरण की जाँच आरम्भ कर दी है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: