उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल स्वास्थ्य

दिव्यांगों को निशुल्क मिलेगा कृत्रिम अंग, ऐसे कराएं अपना पंजीयन

गोण्डा। असहाय दिव्यांगों को सहयोग करने के लिए रोटरी क्लब गोंडा ग्रीन की तरफ से तीन दिवसीय नि:शुल्क कृत्रिम अंग माप शिविर लगाया जा रहा है. इसके माध्यम से नि:शुल्क कृत्रिम अंग तैयार कर लाभार्थियों को वितरित किया जाएगा।

लगभग 1000 लोगों के बीच नि:शुल्क कृत्रिम अंग वितरण की योजना है इस शिविर के कार्यक्रम प्रभारी अनिल मित्तल ने बताया की रोटरी क्लब गोंडा ग्रीन, मारवाड़ी युवा मंच विनायक चैरिटेबल के सहयोग से 7 ,8 9 मार्च 2025 को नि:शुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण का आयोजन किया जा रहा है पूर्व में भी ऐसे ही शिविर का सफल आयोजन किया जा चुका है!

इस शिविर भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति नई दिल्ली के सहयोग से लगाया जाएगा! यह शिविर जनपद के साथ-साथ पूरे देवीपाटन मंडल के दिव्यांग जनों को एवं इस शिविर में आए कहीं से भी दिव्यांग जनों को मुफ्त लाभ दिया जाएगा। दिव्यांगजन अपने साथ अपना आधार एवं विकलांग सर्टिफिकेट साथ में लाना होगा।

डा रंजन शर्मा ने बताया इस नि:शुल्क शिविर में हाथ पैर की कृत्रिम अंगों के साथ कान की मशीन, बैसाखी, वाकर आदि का वितरण किया जाएगा एवं पात्र जनों को व्हीलचेयर एवं ट्राई साइकिल का भी पंजीकरण होगा। ऐसे पात्र जनों का पंजीकरण करवाने के लिए 969670 3783 एवं 9044 15 51 56 पर या आशीर्वाद हॉस्पिटल निकट दु:खहरन नाथ मंदिर ,मित्तल इंजीनियरिंग कंपनी स्टेशन रोड अग्रवाल मेडिकल में अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: