उत्तर प्रदेश गोंडा शिक्षा

अटल आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा संपन्न, मण्डल के 715 छात्रों ने किया प्रतिभाग

परीक्षा में गोंडा के 309, बहराइच के 117, बलरामपुर के 146, श्रावस्ती के 143, बच्चे हुए शामिल

गोंडा। उत्तर प्रदेश भवन एवं संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित अटल आवासीय विद्यालय, प्रवेश परीक्षा रविवार को सुबह 11:00 बजे से अपराहन 01:00 बजे तक मंडल के चारो जिलों में सकुशल संपन्न हुई। जिसमे देवीपाटन मंडल के गोंडा से 309, बहराइच से117, बलरामपुर से146, श्रावस्ती से 143, पात्र बालक एवं बालिकाओं ने परीक्षा में प्रतिभाग किया।

शैक्षणिक सत्र 2025/26 में प्रवेश के लिए आयोजित कक्षा 6 में उपलब्ध बालक एवं बालिकाओं के लिए क्रमश: 70 – 70 है कुल 140 सीटों, कक्षा 9 में बालक एवं बालिकाओं के लिए क्रमश: 70 – 70 कुल 140 सीटों पर आवेदन पत्र मांगे गए थे।

ग्राम सिसवा मनिकापुर तहसील गोंडा अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए, देवीपाटन मंडल के गोंडा बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर से उत्तर प्रदेश भवन निर्माण एवं संनिर्माण कल्याण बोर्ड के अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिको के बच्चे, कोविड 19 महामारी के दौरान कोरोना से निराश्रित हुए बच्चे, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य के अंतर्गत, पात्र बच्चे, ही इस प्रवेश परीक्षा में प्रतिभाग करने के लिए चयनित किए गए थे। यह परीक्षा रविवार को सकुशल संपन्न हो गई।

चारो जनपदों को सम्मिलित करते हुए कुल 727 बच्चो के लिए इस परीक्षा की तैयारी की गई थी।सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस सुरक्षा और चिकित्सीय सहायता की व्यवस्था नोडल अधिकारी के द्वारा उपलब्ध कराई गई थी। प्रवेश परीक्षा के दौरान अपर जिलाधिकारी गोंडा / प्रभारी प्रवेश परीक्षा के द्वारा राजकीय बालिका इंटर कालेज निरीक्षण किया गया। प्रवेश परीक्षा के उपरांत परीक्षार्थियों को शुद्ध जल एवं लंच पैकेट का वितरण भी किया गया।

प्रवेश परीक्षा के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक गोंडा, उप श्रमायुक्त देवीपाटन मंडल, सहायक श्रमायुक्त, प्रधानाचार्य अटल आवासीय विद्यालय, प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, श्रम प्रवर्तन अधिकारी गोंडा एवं अन्य कर्मचारियों ने योगदान प्रदान किया।

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: